Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मंगेतर से मिलने गए युवक का फंदे से झूलता शव बरामद, हत्या की आशंका

मैरवा के धमौर निवासी 22 वर्षीय युवक का देवरिया के लार थाना क्षेत्र के पिंडी गांव में सोमवार की सुबह फंदे से लटकता युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। वह धमौर का खेदारु साहनी का पुत्र कन्हैया साहनी था। वह अपनी मंगेतर से मिलने पिंडी गया था। परिजनों ने बताया कि कन्हैया की शादी गुठनी के पास एक गांव में तय हुई थी। उसकी होनेवाली पत्नी पिंडी स्थित अपने ननिहाल आई हुई थी। कन्हैया अधिकांश लार स्थित अपनी बहन के घर मायापुर रहता था। वहीं कन्हैया के फूफेरा भाई का भी घर है। रविवार की सुबह कन्हैया उनसे मिलने का बहाना कर पिंडी पहुंचा था। रात्रि भोजन के बाद सबके सोने के बाद वह अपनी मंगेतर से मिलने खंडहर की तरफ गया था। सुबह में उसका शव खंडहर की खिड़की से दुपट्टे से लटकता मिला। कपड़े दीवार रखे थे। आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। लार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनाें ने हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dead body of young man found to meet fiancee found dead, suspected of murder


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/dead-body-of-young-man-found-to-meet-fiancee-found-dead-suspected-of-murder-127739920.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ