
जगतपुर पंचायत में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि सभी लोगों ने मुआवजे का फॉर्म भी भरा था लेकिन अबतक उन्हें मुआवजा नहीं मिला। वार्ड 7 में 189 लोगों का फॉर्म भरा गया था। इनमें से 90 लोगों को ही मुआवजे की राशि मिली। बाढ़पीड़ितों का कहना है कि वार्ड सदस्य कहते हैं कि फॉर्म जमा हो गया है और अंचलाधिकारी कहते हैं कि फॉर्म आया ही नहीं है। पूर्व मुखिया भगवान सिंह ने कहा कि जगतपुर पंचायत में किसी भी योजना का लाभ लाभुकों तक नहीं पहुंच पाता है। आये दिन राशन कार्ड, आवास योजना आदि में गड़बड़ी होती रहती है। जयकिशोर सिंह ने वर्तमान मुखिया को बर्खास्त करने की बात कही। सीओ अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि इसकी जांच कर जल्दी ही समस्या का निवारण किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में उपसरपंच पवन सिंह, नीरज कुमार आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/flood-victims-surrounded-block-office-for-compensation-in-lakdinbiganj-127739914.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com