बिहार सरकार का पथ निर्माण विभाग अर्थात भ्रष्टाचार की गंगोत्री!




इस विभाग के मंत्री हैं हमारे माननीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव जी! नंदकिशोर जी पटना साहिब से पिछले 25 वर्षों से विधायक हैं। वे स्वास्थ्य व पर्यटन मंत्री भी रह चुके हैं- लेकिन इनका सुरक्षित और पसंदीदा मंत्रालय पथ निर्माण विभाग ही है।
पिछले दिनों पटना सिटी के चार पथों को नगर विकास विभाग से लेकर पथ निर्माण विभाग के अधीन किया गया था। जिसमें नबाब बहादुर रोड, नून का चौराहा, श्री गुरूगोबिन्द सिंह पथ और रानीपुर गुमटी के सामने का लिंक पथ है जो लोदी कटरा चौकी होते हुए मंगल तालाब के साथ साथ अनेकों मुहल्लों में मिलता है।
इस रानीपुर के सामने का लिंक पथ निर्माण मार्च महीने में लगने वाले लाॅकडाउन से एक दिन पूर्व ही किया गया था। सड़क का निर्माण कार्य रात में ही कराया जाता था। सड़क की ढलाई में जंग लगे छड़ों का इस्तेमाल किया गया था और तार की जाली का बना फ्रेम रातों रात ट्रकों से लाकर बिछा दिया जाता था। कंक्रीट, बालू व सीमेंट का बना मिक्सर, जो पहले से तैयार कर बड़े बड़े मिक्सर गाड़ियों में लाकर रातों रात ढाल दिया जाता था।
पहली बरसात के बाद ही इस सड़क की दुर्दशा देखते बनती है। सीमेंट बह गया और सिर्फ गिट्टी ही दिखाई पड़ रही है। क्या इस सड़क की उम्र सिर्फ 6 माह की ही थी?
पथ निर्माण विभाग का निगरानी विभाग मशीनों से इसकी गुणवत्ता की जांच करे तो घोटाला सामने आ जायेगा।
पटना सिटी गलियों का शहर है पहले यहाँ की गलियाँ साधारण ईटों और पत्थर की ईटों से बनी होती थी। यह 20-25 वर्षों तक आराम से चल जाती थी। सीमेंट से बनी सड़क तो अब साल भर भी नहीं चलती है और सड़क भी बार-बार ऊंची हो जा रही है। सड़क निर्माण के पूर्व पुराने निर्माण को हटाए बगैर नया निर्माण होने से सड़क ऊँची हुई चली जा रही है और पुराने मकानों का प्लिंथ नीचे चला जा रहा है। इससे घरों में पानी प्रवेश कर जाता है।श्री लालू यादव जी की सड़क निर्माणों में हुए अलकतरा घोटाला की दुहाई देकर सत्ता में आई डबल इंजन की सरकार अब सीमेंट घोटाले को अंजाम देने में लगी है। पटना सिटी के नागरिक जागें और क्षेत्र के विधायक सह मंत्री से चुनाव में विनाशकारी विकास का हिसाब मांगें।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com