प्रखंड क्षेत्र के मलहरिया पंचायत में बरारी विधायक नीरज कुमार व जिला परिषद सदस्या सरिता कुमारी ने सामुदायिक शौचालय का उदघाटन किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, उपमुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव मौजूद थे। बरारी विधायक नीरज कुमार ने कहा कि अब लाेगों को खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से इसका उपयोग करने व इसे स्वच्छ रखने अपील की की। मलहरिया पंचायत में वार्ड संख्या 02, 06 और 11 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया। सामुदायिक शौचालय बनने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।
वहीं बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि दो लाख रुपए की लागत से प्रति सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है। महादलित टोला में नवनिर्मित शौचालय का उदघाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष बचे पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य प्रगति पर है जल्द कार्य पूरा होने पर उसे भी शुरू कर दिया जाएगा।
नव निर्मित शौचालय बिजली, पानी, नल सहित अन्य सुविधाओं से परिपूर्ण बनाया गया है। पुरुष के लिए दो रूम और महिलाओं के लिए दो रूम का शौचालय बना है। सामुदायिक शौचालय की देखरेख के लिए स्थानीय स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है। इसकी देखरेख और साफ सफाई का जिम्मा उन्हें दिया गया है।
इस मौके पर स्वच्छताग्रही अमित कुमार सहारा, निरंजन कुमार मंडल, मो अबू रेहान, शिवपूजन गोस्वामी, निरंजन कुमार मंडल, गौरव शर्मा, धमेंद्र कुमार, उत्तम कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, राजीव यादव, मिस्ठु,चंदन, चेतन रविदास, सुमन कुमार, रंजीत कुमार, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार अकेला सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/inauguration-of-toilet-will-bring-appeal-to-keep-clean-127714497.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com