विधानसभा चुनाव को ले राष्ट्रीय जनता दल ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क के साथ- साथ जनसभा भी किया जा रहा है। इसी क्रम में बरारी विधानसभा क्षेत्र के बरारी गुरु बाजार स्थित एफसीआई गोदाम में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। जिसमें दर्जनों जदयू व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि के रूप में बरारी विधायक नीरज कुमार मौजूद रहे। मंच का संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार सिंह और विश्वनाथ चौधरी ने किया। जिनमें मुख्य रुप से बरारी प्रखंड राजद अध्यक्ष केदारनाथ सिंह ने बताया कि हमलोग लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं।
विधायक नीरज कुमार के विकास को देखते हुए दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर बरारी विधायक नीरज कुमार ने कहा कि आज आपके साथ की वजह से हमलोगों ने मिलकर बरारी का विकास किया है। अगर इस तरह से आप हमारा साथ देंगे हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में बरारी को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करेंगे।मौके पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिनमें मुख्य रुप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह संजू, जिला महासचिव कौशल यादव, पूर्व प्रमुख रजनी कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बिमल मालाकार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह, मौसम कुमार यादव, परशुराम सिंह, शालीग्राम यादव, मो अलमगीर, मुकेश कुमार यादव, मो हबीब उर रहमान, मो शफीक, चंदन सिंह, सुमित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजय यादव, आरिफ हुसैन आदि दर्जनों पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/barari/news/dozens-of-jdu-workers-hold-rjd-in-barri-127714502.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com