Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जक्कनपुर मुठभेड़ मामले में मुख्य आराेपी के भांजे को पुलिस ने दबोचा

जक्कनपुर थाना के आर.ब्लाॅक रेलवे लाइन के पास शराब तस्कराें व पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ मामले में पुलिस ने मंगलवार काे मुख्य आराेपी सुबाेध पासावन के भांजा अमन पासवान काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमन काे धनरूआ से गिरफ्तार किया। अमन भी रेलवे लाइन के पास छापेमारी करने गए जक्कनपुर थाना के एएसआई आशुताेष राय काे मारपीट कर रहा था।

इस मामले में पुलिस घटना के बाद से मंगलवार तक सुबाेध पासवान, उसके भाई विनाेद पासवान व भांजा अमन काे गिरफ्तार कर लिया है। गाेली से घायल काेराेना पाॅजिटिव सुबाेध का एम्स में इलाज चल रहा है। शराब तस्करी से सुबाेध के दाे भाइयाें ने इतना धन कमा लिया कि दाेनाें भाई गर्दनीबाग इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में फ्लैट किराए पर ले लिया था। इसका किराया 15 हजार के करीब है। गिरफ्तार अमन के ही निशानदेही पर पुलिस ने सुबाेध के दाेनाें भाइयाें के ठिाकनाें पर छापेमारी की। पुलिस ने वहां से 750 टेट्रा पैक शराब बरामद किया।

शराब के धंधे से लाखाें की कमाई, बड़ा सिंडिकेट है इन तस्कराें का, ट्रेनों से मंगवाते थे शराब की खेप
सूत्राें के अनुसार सुबाेध और उसके भाइयाें का शराब की तस्करी से लाखाें की कमाई हर माह है। इन लाेगाें ने शराब के गाेरखधंधे का बड़ा सिंडिकेट खड़ा कर लिया है। शराब तस्करी करने के साथ ही इन लाेगाें के पास कई शराब सप्लाई करने वालाें का लंबा चेन है। रेलवे ट्रैक के किनारे रहने की वजह से ट्रेन से ही शराब मंगवाता है।
आर ब्लाॅक पर मूकदर्शक बने सिपाहियों की पहचान का आदेश दिया गया है: एसएसपी
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि आर.ब्लाॅक के पास आशुताेष राय के साथ जाे घटना हाे रही थी, वहां माैजूद सिपाहियाें की पहचान के लिए थानेदार काे आदेश दिए गए हैं। इन सिपाहियाें से पूछताछ की जाएगी कि आखिर क्याें वे मूकदर्शक बने रहे। एक-दाे दिनाें में रिपाेर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police apprehended nephew of chief arappi in Jakkanpur encounter case


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/police-apprehended-nephew-of-chief-arappi-in-jakkanpur-encounter-case-127700876.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ