बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को खगड़िया और खुसरूपुर में दो अलग-अलग ऑपरेशन में 49 अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया है और 10 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा हथियार बनाने के कई उपकरण भी जब्त किए गए हैं। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि खगड़िया में मुफस्सिल थाना क्षेत्र और खुसरूपुर के हरदास बीघा में अवैध हथियार फैक्ट्री चलाए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने अपना ऑपरेशन शुरू किया। एसटीएफ की टीम ने खगड़िया और खुसरूपुर में अलग-अलग कार्रवाई की।
खगड़िया में छापेमारी के दौरान 28 अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किए गए। इसके अलावा दो मिलिंग मशीन, एक लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन भी जब्त किया गया। मौके से एसटीएफ की टीम ने छह हथियार तस्करों संतोष कुमार शर्मा, मो.अरमान, मोना, मो.मिराज,मो.सलीम और अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ की दूसरी टीम ने खुसरूपुर के हरदास बीघा में छापेमारी की। इस दौरान 21 अर्द्ध निर्मित पिस्टल, 1 लेथ मशीन, 3 मिलिंग मशीन और 1 ड्रिल मशीन जब्त की गई। एसटीएफ ने मौके से चार हथियार तस्कर मोहम्मद मुनव्वर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सोनू और शकील को गिरफ्तार किया। सभी मुंगेर के रहने वाले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/stf-raids-on-illegal-arms-factory-in-khusroopur-and-khagaria-49-semi-made-pistols-recovered-10-arms-smugglers-arrested-127700865.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com