कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों को वोटिंग के बाद हैंड ग्लव्स को कूड़ेदान में डालना होगा। इसके लिए सभी मतदान कक्ष के बाहर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी। निर्वाचन विभाग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश जारी किया है।
दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान सभी वोटरों को मतदान केंद्र पर हैंड ग्लव्स दिया जाना है। चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदाता रजिस्टर पर साइन करने और ईवीएम का बटन दबाने के पहले वोटरों को ग्लव्स पहनना होगा। इसको देखते हुए निर्वाचन विभाग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है।
वोटरों को मिलेंगे ग्लव्स, घर लेकर नहीं जा सकेंगे
निर्वाचन विभाग ने कहा है कि मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वोटर उपलब्ध कराए गए हैंड ग्लव्स को मतदान कक्ष के बाहर रखे गए निर्धारित कूड़ेदान में डालेंगे। इसके बाद सेनेटाइजर से फिर से हाथ को सेनेटाइज करेंगे और तब वापस जाएंगे। यानी मतदान केंद्र पर वोटरों को जो ग्लव्स दिए जाएंगे उसे वह घर लेकर नहीं जा सकते। वोटिंग के दौरान मतदान पदाधिकारी के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मात्र एक ही वोटर मौजूद रह सकता है।
लॉ एंड ऑर्डर और पेड न्यूज से जुड़ी ट्रेनिंग मिली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को बिहार के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, निर्वाची पदाधिकारियों और उप निर्वाचन पदाधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी ट्रेनिंग दी। इसके अलावा अफसरों को मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी और पेड न्यूज से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी गई। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान केंद्रों पर महिलाकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी। चुनाव आयोग ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/voters-will-get-hand-gloves-will-have-to-be-dumped-after-voting-will-not-be-able-to-take-home-127700721.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com