विधानसभा चुनाव काे लेकर असामाजिक तत्वों की पहचान शुरू हो गई है। शुक्रवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने छह जिलों के डीएम और एसपी को वैसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने के साथ सीसीए लगाने का आदेश दिया, जाे चुनाव के दौरान शांति भंग करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का काम स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयरहित मतदान सुनिश्चित कराना है। इसके साथ ही सभी डीएम और एसपी को आर्म्स का वेरिफिकेशन और जब्त शराब काे नष्ट करने की कार्रवाई की थानावार गहन समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। इसका आकलन कर कर्मियों, वाहनों, ईवीएम, वीवीपैट, पुलिस बल की संख्या में आवश्यकतानुसार वृद्धि करने और मतदान व मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है।
संवेदनशील बूथाें की पहचान करने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम और एसपी को संवेदनशील बूथ, अतिसंवेदनशील बूथ, वल्नरेबुल, क्रिटिकल बूथ को चिह्नित कर सूची तैयार करने, इन बूथों पर सुरक्षा बलों की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी करने, आदर्श आचार संहिता का सफल व प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त संख्या में टीम का गठित करने, एमसीसी का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिनियुक्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के संबंध में समुचित प्रशिक्षण व विस्तृत जानकारी देने, व्यय कोषांग का गठन कर अधिकारियों को चुनाव में अभ्यर्थी के व्यय संबंधी प्रावधानों से अवगत कराने, सामग्री के क्रय के लिए निविदा के आधार पर दर का निर्धारण करने का निर्देश दिया है।
ईवीएम-वीवीपैट पर किया गया मॉक पोल
पटना। ईवीएम-वीवीपैट पर मॉक पोल शुक्रवार को किया गया। फुलवारीशरीफ स्थित वीवीपैट गोदाम में मॉक पोल दौरान डीएम कुमार रवि के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलाें के प्रतिनिधि उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि ईवीएम कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा की निगरानी में 9247 सीयू, 11991 बीयू और 9572 वीवीपैट तैयार किया गया है। फर्स्ट रेंडमाइजेशन के उपरांत सीधे बूथ पर भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कर्मियों और आमलोगों को ईवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण देने के लिए पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था की गई है। मौके पर अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cca-will-identify-those-who-created-unrest-in-elections-127710651.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com