दनियावां बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में शुक्रवार की रात्रि उस समय एकाएक अफरातफरी मच गई जब गर्भवती महिला के ऑपरेशन के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई। इसके बाद मृत महिला के परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उग्र हो गए। उग्र परिजनों का कहना था कि दनियावां बाजार स्थित नाथ नर्सिंग होम में जिस समय महिला कि मौत हुई उस समय एक भी चिकित्सक नहीं थे जिसके कारण बगैर उपचार के महिला की मौत हो गई।
मृत महिला की पहचान नालंदा जिला के कराय-परसुराय थाना के चौकी हुड़ाडी गांव निवासी उदय कुमार की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई जिसे दूसरे बच्चे की जन्म हेतु भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार को ऑपरेशन के बाद बच्चा पैदा हुआ, लेकिन ऑपरेशन के महज तीन-चार घंटे के बाद नवजात बच्चे की मां की अचानक हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही पल में मौत हो गई।
डॉक्टर के खिलाफ शिकायत मिलने पर होगी जांच
वहीं नाथ नर्सिंग होम के संचालक पप्पू कुमार को जैसे ही इस बात की सूचना मिली कुछ देर बाद करीब आधा दर्जन लोगों के साथ अपने निजी क्लीनिक पहुंचे और उग्र पीड़ित परिजनों पर टूट पड़े। इस दौरान पीड़ित परिजन उपेन्द्र, वीरेंद्र, अमित, उदय समेत आधा दर्जन लोगों की जमकर धुनाई करते हुए घायल कर दिया। वहीं इस बात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, मौके पर दनियावां व शाहजहांपुर पुलिस के साथ साथ कई और थानों की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उक्त निजी क्लीनिक के आसपास कैंप की हुई थी तथा मृत महिला का शव अस्पताल में पड़ा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना में घायल हुए लोगों को इलाज हेतु पीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि परिजन अगर चिकित्सक के खिलाफ शिकायत करते हैं तो जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/woman-dies-after-childbirth-family-uproar-in-daniwan-operator-beaten-up-family-many-injured-127710638.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com