Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भागलपुर में जमीन कारोबारी के घर नकदी, जेवरात समेत पांच लाख से अधिक की हुई चोरी

इशाकचक के श्यामल दास लेन में किराए पर रहने वाले जमीन कारोबारी अभिषेक झा उर्फ विक्की के घर से चोरों ने नकदी, जेवरात समेत 5 लाख रुपए से अधिक की चोरी कर ली। शुक्रवार सुबह में पड़ोसियों ने दरवाजे का टूटा ताला देख विक्की को फोन कर जानकारी दी। विक्की घर को बंद कर डीह दरियापुर गए थे। घटना की जानकारी पाकर विक्की गांव से इशाकचक पहुंचे तो देखा कि चोरों ने अलमारी से सोने-चांदी के सारे जेवर और कैश चोरी कर लिये हैं। पुलिस को सूचना दी गई।

मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर की गतिविधि कैद हुई है, जिसकी पुलिस पहचान में जुट गई है। विक्की ने बताया कि अब तक उन्होंने जितना भी कमाया था, उन पैसों का जेवर बनवा कर रख लिया था। इस कारण चोरों काे ज्यादा जेवर हाथ लगा। इसके अलावा 25-30 हजार कैश भी अलमारी में रखे थे, वह भी गायब है।

एक पर शक, चोर की छूटी चाबी से खुलेगा राज
घटनास्थल पर विक्की ने एक बाइक की चाबी बरामद की है। विक्की का कहना है कि उसे एक व्यक्ति पर शक है। अगर वह चाबी उस व्यक्ति की बाइक में लग जाएगी तो चोरी का राज खुल जाएगा। विक्की ने पुलिस को वह चाबी और संदिग्ध का नाम बता दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than five lakhs stolen including cash, jewelery, home of land dealer in Bhagalpur


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/more-than-five-lakhs-stolen-including-cash-jewelery-home-of-land-dealer-in-bhagalpur-127706939.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ