इशाकचक के श्यामल दास लेन में किराए पर रहने वाले जमीन कारोबारी अभिषेक झा उर्फ विक्की के घर से चोरों ने नकदी, जेवरात समेत 5 लाख रुपए से अधिक की चोरी कर ली। शुक्रवार सुबह में पड़ोसियों ने दरवाजे का टूटा ताला देख विक्की को फोन कर जानकारी दी। विक्की घर को बंद कर डीह दरियापुर गए थे। घटना की जानकारी पाकर विक्की गांव से इशाकचक पहुंचे तो देखा कि चोरों ने अलमारी से सोने-चांदी के सारे जेवर और कैश चोरी कर लिये हैं। पुलिस को सूचना दी गई।
मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर की गतिविधि कैद हुई है, जिसकी पुलिस पहचान में जुट गई है। विक्की ने बताया कि अब तक उन्होंने जितना भी कमाया था, उन पैसों का जेवर बनवा कर रख लिया था। इस कारण चोरों काे ज्यादा जेवर हाथ लगा। इसके अलावा 25-30 हजार कैश भी अलमारी में रखे थे, वह भी गायब है।
एक पर शक, चोर की छूटी चाबी से खुलेगा राज
घटनास्थल पर विक्की ने एक बाइक की चाबी बरामद की है। विक्की का कहना है कि उसे एक व्यक्ति पर शक है। अगर वह चाबी उस व्यक्ति की बाइक में लग जाएगी तो चोरी का राज खुल जाएगा। विक्की ने पुलिस को वह चाबी और संदिग्ध का नाम बता दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/more-than-five-lakhs-stolen-including-cash-jewelery-home-of-land-dealer-in-bhagalpur-127706939.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com