Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मोबाइल का काॅल डिटेल निकाला 100 से अधिक नंबरों की जांच

लाजपत पार्क के सामने बरारी निवासी गार्ड विनोद यादव की हत्या मामले में जोगसर पुलिस ने मृतक के मोबाइल का डिटेल्स निकाला है। वह 100 से अधिक नंबरों की जांच कर रही है। मृतक के मोबाइल पर अंतिम इन कमिंग और आउट गोइंग कॉल किसका था, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। वैसे नंबर, जिनका पहली बार कॉल आया है, उसके बारे में भी पुलिस पता लगा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस अब कारणों की पड़ताल में जुट गई है। परिजनों ने बिल्डिंग मालिक निरंजन और उसके भाई पर साजिश रचकर हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन वारदात के बाद जब पुलिस ने निरंजन को बुलाया तो वे मौके पर पहुंच गए थे।

पुलिस की जांच के ये हैं बिंदु
बिल्डिंग मालिक से विवाद :
विनोद का बिल्डिंग मालिक निरंजन से क्या विवाद था, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। जबकि मोबाइल का कॉल डिटेल्स कुछ और बता रहा है।
दो साल से घर क्यों नहीं जा रहा था विनोद : दो साल से विनोद घर नहीं जा रहा था। दोनों समय का खाना लेने विनोद विक्रमशिला पुल के पास जाता था और घर में फोन कर देता था। तब बेटी खाने का टिफिन लेकर पुल के पास आती थी। यह विनोद का रोज का रूटीन था।
करोड़ों के बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे पर बनी झोपड़ी: करोड़ों की बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे का अतिक्रमण कर विनोद ने अपनी झोपड़ी बना रखी थी। कहीं इस वजह से विनोद को रास्ते से तो नहीं हटाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mobile call detail removed, check more than 100 numbers


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/mobile-call-detail-removed-check-more-than-100-numbers-127706964.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ