Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

छात्र फाेन पर कहता है- नै सुधरभैं, परेशान अधीक्षक इस्तीफा देने पहुंच गए

लाॅकडाउन के समय से टीएमबीयू के पीजी ब्वाॅयज हाॅस्टल दाे में गुपचुप तरीके से रहते रहे एक छात्र से परेशान हाेकर अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार सिंह गुरुवार काे इस्तीफा देने डीएसडब्ल्यू से मिलने पहुंचे। हालांकि विभागीय काम की वजह से डीएसडब्ल्यू बाहर हैं और अधीक्षक काे लाैट जाना पड़ा। बताया गया कि संबंधित हाॅस्टल के कमरा नंबर 14 में रह रहा एक छात्र अधीक्षक काे अक्सर फाेन कर अंगिका में बात करता है। कहता है- नै सुधरभैं (नहीं सुधरिएगा)। बीते दस दिनाें के अंदर हर दिन एक बार अधीक्षक काे फाेन कर कहता है- नै सुधरभैं। इस छात्र काे अनुशासनहीनता के मामले में पूर्व में शाेकाॅज हाेने की बात भी कही जा रही है।

इधर, वार्डन डाॅ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि उन लाेगाें काे जाे ड्यूटी मिली है, उसे पूरा कर रहे हैं। लेकिन छात्र जिस तरह से परेशान कर रहा है उससे बाकी अधीक्षक भी नाराज हाे गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने काेई कार्रवाई नहीं की, ताे सभी लाेग एक साथ इस्तीफा दे देंगे। हालांकि डीएसडब्ल्यू डाॅ. रामप्रवेश सिंह ने कहा कि मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The student says on the phone- Nai Sudharbhain, upset superintendent rushed to resign


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-student-says-on-the-phone-nai-sudharbhain-upset-superintendent-rushed-to-resign-127706914.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ