लाॅकडाउन के समय से टीएमबीयू के पीजी ब्वाॅयज हाॅस्टल दाे में गुपचुप तरीके से रहते रहे एक छात्र से परेशान हाेकर अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार सिंह गुरुवार काे इस्तीफा देने डीएसडब्ल्यू से मिलने पहुंचे। हालांकि विभागीय काम की वजह से डीएसडब्ल्यू बाहर हैं और अधीक्षक काे लाैट जाना पड़ा। बताया गया कि संबंधित हाॅस्टल के कमरा नंबर 14 में रह रहा एक छात्र अधीक्षक काे अक्सर फाेन कर अंगिका में बात करता है। कहता है- नै सुधरभैं (नहीं सुधरिएगा)। बीते दस दिनाें के अंदर हर दिन एक बार अधीक्षक काे फाेन कर कहता है- नै सुधरभैं। इस छात्र काे अनुशासनहीनता के मामले में पूर्व में शाेकाॅज हाेने की बात भी कही जा रही है।
इधर, वार्डन डाॅ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि उन लाेगाें काे जाे ड्यूटी मिली है, उसे पूरा कर रहे हैं। लेकिन छात्र जिस तरह से परेशान कर रहा है उससे बाकी अधीक्षक भी नाराज हाे गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने काेई कार्रवाई नहीं की, ताे सभी लाेग एक साथ इस्तीफा दे देंगे। हालांकि डीएसडब्ल्यू डाॅ. रामप्रवेश सिंह ने कहा कि मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-student-says-on-the-phone-nai-sudharbhain-upset-superintendent-rushed-to-resign-127706914.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com