राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपील की है कि बेरोजगारी के खिलाफ बुधवार को 9 बजे रात में राजद नेता-कार्यकर्ता और बिहारवासी 9 मिनट तक घरों की लाइटें बूझा कर दिया, मोमबत्ती और लालटेन जलाएं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के खिलाफ कई एनजीओ और युवाओं के इस आंदोलन में राजद बढ़-चढ़ कर भाग लेगा।
उन्होंने राज्य की इन समस्याओं के समाधान के लिए राजद का ब्लू-प्रिंट शीघ्र राज्यवासियों के समक्ष पेश करने का दावा किया और कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं के साथ आर्थिक न्याय करेंगे। उसी दिशा में अभी से काम की शुरुआत करते हुए पोर्टल और टाेल फ्री नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वे खुद मां राबड़ी देवी के साथ घर की लाइटें बंद कर और लालटेन जलाकर इस आंदोलन में शिरकत करेंगे।
दलों से ऑफर तो मिलते रहते हैं, महागठबंधन में हैं, आगे भी रहेंगे: मुकेश सहनी
महागठबंधन एकजुट है। महागठबंधन में हैं और रहेंगे। जहां तक दूसरे गठबंधन से ऑफर मिलने की बात है, तो आफर तो मिलते ही रहता है। यह बातें वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में युवाओं की सरकार बनेगी। महागठबंधन के सभी दल अपने स्तर चुनाव की तैयारी में लगी हुई है।
मुकेश सहनी ने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के परिवार में हत्या होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का हम समर्थन करते हैं। मगर सरकार से यह भी चाहते हैं कि ऐसी व्यवस्था अति पिछड़ा परिवार के लोगों के लिए भी की जाए। वीआईपी अध्यक्ष ने कहा कि भले ही उनकी पार्टी नई पार्टी है, लेकिन उनके पास 15 फीसदी वोट है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/turn-off-the-lights-light-candles-and-lanterns-against-unemployment-tonight-at-9-oclock-for-9-minutes-127700719.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com