Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सेंट्रल इमरजेंसी में मिलेगी 9 मॉड्यूलर ओटी की सुविधा, मेडिकल इमरजेंसी के निर्माण में अभी लगेंगे तीन महीने

पीएमसीएच की सेंट्रल इमरजेंसी में अब मरीजों को 9 मॉड्यूलर ओटी की सुविधा मिलेगी। सेंट्रल इमरजेंसी में पहले से चार मॉड्यूलर ओटी था। सर्जिकल इमरजेंसी में और पांच मॉड्यूलर ओटी का निर्माण किया गया। सर्जिकल इमरजेंसी बनकर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन 10 सितंबर या 11 सितंबर को होने की उम्मीद है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से जिस दिन डेट मिल जाएगी, उसी दिन सर्जिकल इमरजेंसी का उद्घाटन हो जाएगा। अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि सर्जिकल इमरजेंसी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। ओटी की संख्या बढ़ जाने से मरीज को ऑपरेशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद अब मेडिकल इमरजेंसी को नए तरीके निर्माण किया जाएगा।

मेडिकल इमरजेंसी तीन महीने बनकर तैयार हो जाएगा। मेडिकल इमरजेंसी को फिलहाल टाटा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। मेडिकल इमरजेंसी का निर्माण हो जाने पर टाटा वार्ड से मेडिकल इमरजेंसी को सेंट्रल इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सेंट्रल इमरजेंसी में एक छत के नीचे मरीज को सारी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनी है। यानी मरीज सेंट्रल इमरजेंसी में आए तो उसे किसी तरह की जांच आदि की जरूरत हो तो किसी और विभाग में भेजने की जरूरत नहीं पड़े।

मेडिकल इमरजेंसी में ट्रॉयज की भी होगी व्यवस्था
यहां सीटी स्कैन, एमआरआरआई, अल्ट्रा सोनोग्राफी, एक्स-रे समेत तमाम रेडियोलॉजिकल और पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा बहाल होगी। मेडिकल इमरजेंसी का निर्माण होने पर ट्रॉयज की भी व्यवस्था होगी। यानी सेंट्रल इमरजेंसी में आने वाला मरीज पहले ट्रॉयज में आएगा। ट्रॉयज में सभी विभाग के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। ट्रॉयज में चिकित्सक तय करेंगे कि मरीज का किस विभाग में इलाज होगा। उसी के अनुसार मरीज को उस विभाग के इमरजेंसी में शिफ्ट किया जाएगा। ट्रॉयज की व्यवस्था होने से मरीज के इलाज में सहूलियत हो जाएगी। मरीज को इलाज के लिए संबंधित विभाग के चिकित्सक के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
9 modular OT facilities to be available in central emergency, construction of medical emergency will take three months now


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/9-modular-ot-facilities-to-be-available-in-central-emergency-construction-of-medical-emergency-will-take-three-months-now-127700665.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ