Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जनप्रतिनिधियों ने नहीं निभाया वादा तो खुद चंदा जुटा श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करने में जुटे ग्रामीण

जनप्रतिनिधियों ने नहीं निभाया वादा तो खुद चंदा जुटा श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करने में जुटे ग्रामीण

शेखपुरा से दिव्य रश्मि  संवाददाता मनीष प्रसाद की रिपोर्ट 

सदर प्रखंड के कटारी गांव के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आहत होकर खुद चंदा जुटाकर और श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करने में जुटे गए हैं। कोरमा रोड के जलप्पा स्थान से कटारी गांव होते शेखपुरा- मेंहूंस मुख्य सड़क से मिलने वाली यह सड़क पिछले 19 वर्षों से जर्जर अवस्था में है जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण बरसात के दिनों में चलना इस सड़क पर और भी मुश्किल हो जाता है और बाइक और विभिन्न वाहन की सवारी करने वाले लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। परेशानी से आजिज आकर ग्रामीण अपना हाथ -जगन्नाथ की उक्ति को चरितार्थ करते हुए खुद अपनी समस्या का निदान करने में जुट गए हैं। इस जर्जर सड़क के निर्माण की मांग कटारी गांव के ग्रामीण लंबे अरसे से करते रहे हैं और इसको लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव के समय यह मामला काफी गरम हो गया था ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार तक की बात कही थी लेकिन जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो गए लेकिन अब तक इस सड़क की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पिछले दिनों एक शिक्षिका इस सड़क में बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उन्हें इलाज हेतु पटना ले जाया गया है बताया जाता है कि शिक्षिका की हालत काफी गंभीर है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने स्वयं अर्थदान और श्रमदान के बूते खुद इस सड़क की मरम्मति की ठानी हैं। सड़क मरम्मत श्रमदान करने वालों में प्रमुख लोगों में पैक्स अध्यक्ष अभय शंकर उर्फ कारू जी, राजीव कुमार उर्फ मंटू , रामशंकर सिंह ,भवेश कुमार, किशोर सिंह, दिलीप कुमार, गोपाल जी, नयन इंडिया, अमित कुमार, मुकुल ,नीरव ,सोनू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रमदान करने में जुटे हैं। इस सड़क मैं विभिन्न जगह व्याप्त गड्ढे को ईट झामा से भरने के साथ उसे मोरंग से समतल किया जा रहा है इसके लिए ग्रामीणों में तकरीबन लाख रूपए में जुटाए ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ