बिहार छात्र संसद एवं जेडी वीमेंस की छात्राओं ने बच्चो को उपहार दे मनाई स्वतन्त्रता दिवस |
इस साल हम 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 2020 की थीम 'आत्मनिर्भर भारत' रखी गई है। भारत आत्मनिर्भर तभी बनेगा जब हर भारतवासी मिलकर आगे बढ़ेंगे ना कोई अमीर होगा ना कोई गरीब होगा सब मिलकर खुशियां मनाएंगे और आजादी का जश्न मनाएंगे।यह उत्सव देश के भविष्य और भारत के प्रत्येक नागरिक के स्वतंत्रता के अधिकार को पोषित करने के लिए उनके भविष्य को भी प्रभावित करता है। इसी दिशा में एक नए कदम के साथ बिहार छात्र संसद की टीम एवं जेडी वूमंस की कुछ छात्राओं ने गरीब बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मिल कर मनाई जिसमें बिहार छात्र संसद के सोनू राज, रमेश सिंह एवं पृथ्वी सिंह के साथ-साथ जेडी विमेंस की कुछ छात्राएं जिनमें सोनी तिवारी,प्रिया वर्मा ,प्रीति ,नेहा ,सिमरन, मेघा, खुशब ने मिलकर इन गरीब बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई साथ ही साथ इन बच्चों में कुछ उपहार भी भेंट किया, जिसमें कॉपी,कलम,बिस्किट और ढेर सारी जलेबीयों के साथ मिठास भरी खुशियां बाटी। चुकी करोना(covid-19) का कहर बहुत ज्यादा है ऐसे में बिहार छात्र संसद की टीम ने सामाजिक दूरी का भी पूरा ख्याल रखते हुए बच्चों में मास्क का भी वितरण करवाया और सभी के हाथों को अच्छे से सैनिटाइज भी किया गया। खुशियां बांटने के लिए बस जज्बा होना चाहिए जरिया और बहाने खुद-ब-खुद आपके कदमों तक चले आएंगे यह साबित किया स्वतंत्रता दिवस पर बिहार छात्र संसद एवं जेडी वीमेंस की छात्राओं ने।

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com