दर्जनों छात्र-युवा रालोसपा में हुए शामिल
संवाददाता: मनीष प्रसाद/ शेखपुरा
युवाओं-छात्रों को कोविड-19 की आड़ में केंद्र और राज्य सरकार ठगने का काम कर रही है। यह बात रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अभियान समिति जीतेन्द्र नाथ ने कहा। रालोसपा के जिला कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए करीब 50 छात्रों-युवाओं को संबोधित करते हुए जीतेन्द्र नाथ ने कहा कि पिछले छह महीने में केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार हर स्तर पर छात्रों और युवाओं से नौकरियों व शिक्षा के सवाल पर पिंड छुड़ाती दिख रही है। उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे, बैंक और दूसरे कारखानों को लगातार बेच रही है। साथ ही कई स्टेशनों और लाभकारी रूटों पर चलने वाले ट्रेनों का निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई है। सिर्फ वोट की खातिर बच्चों को स्कूल में अच्छी शिक्षा न मुहैया कर अच्छे नम्बर देकर पास कर दिया जाता है। बिना गुणवत्ता वाली शिक्षा के बिहार लगातार पिछड़ने को मजबूर है।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com