शेखपुरा से दिव्य रश्मि संवाददाता मनीष प्रसाद की रिपोर्ट
शहर के रामधीन कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों में सोमवार से इंटरमीडिएट के नामांकन शुरू हो गया है। कोरोना के प्रभाव के कारण इंटरमीडिएट के नामांकन कार्य उनके मार्कशीट के वितरण में काफी विलंब हो रही थी। जिसको लेकर आरडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर कुमार के निर्देश पर नामांकन व अंक प्रमाण वितरण का कार्य शुरू किया गया है। जिसको लेकर विभिन्न कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखी गई।
इस दौरान नामांकन व अंक प्रमाण पत्र प्राप्त करने में छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानियों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा एवं महाविद्यालय छात्र संघ के द्वारा कॉलेज में “मे आई हेल्प यू” काउंटर लगाया गया ताकि नामांकन कराने आए छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानियां ना हो सके।
इस बाबत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अकाश कश्यप ने बताया कि रामाधीन कॉलेज में इंटरमीडिएट शत्र 2020-22 का नामांकन का फॉर्म भरा जा रहा है जो 12 अगस्त तक चालू रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि नामांकन का कार्य के लिए कम समय रहने के कारण अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com