
भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार करीब 15 वर्षों से है। अबकी तीन चौथाई बहुमत से इसे वापस लाने के लिए काम करना है। उन्होंने नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में धारा 370 को हटाने तथा राम मंदिर का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों का भी जिक्र किया। वे मंगलवार को प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यह प्रकोष्ठ भाजपा का सबसे प्रमुख अंग है। कोरोना काल में 80 फीसदी वकीलों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है।
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार विकास की बात हो, न कि जाति की। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रकोष्ठ से जुड़े वकीलों से आग्रह किया-’चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अध्ययन कर कार्यकर्ताओं को बताएं, ताकि वे चुनावी मुकदमे से बच सकें और इसका उल्लंघन करने वाले विरोधी दल के खिलाफ शिकायत कर सकें। वकीलों का वेलफेयर स्टाम्प अब 25 रुपए का कर दिया गया है।
हाईकोर्ट के वकीलों को बैठने के लिए नए भवन का निर्माण हो चुका है। जल्द फिजिकल कोर्ट चालू होगा। वकीलों के लिए मेडिकल बीमा का भी प्रयास हो रहा है। एक्साइज, पॉक्सो व दिव्यांगों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन किया जा रहा है।’ बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने किया। इसमें सह संयोजक विक्रमादित्य, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार समेत प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रही।
चुनावी रणनीति पर नड्डा ने दिल्ली में किया मंथन
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में भाजपा नेताओं ने दिनभर कसरत की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महामंत्रियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। मंगलवार की बैठक में नड्डा ने चुनाव से जुड़े सारे विषयों पर पार्टी के वरीय नेताओं से मंथन किया। बैठक में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी चर्चा की गयी। पार्टी इस मुद्दे को भी गंभीरता से उठाना चाहती है। नड्डा 16 सितंबर को बिहार दौरे पर आ सकते हैं। पहले वे 30 अगस्त को पटना आने वाले थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/senior-bjp-leader-bhupendra-yadav-said-there-should-be-a-solution-to-bring-nda-in-bihar-by-three-fourth-majority-127653342.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com