
पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के नाजिरपुर स्थित आवास से नकदी लेकर निकले उनके ट्रांसपोर्ट मैनेजर मुकेश कुमार से फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने मंगलवार की सुबह 9 बजे 26 लाख 45 हजार रुपए लूट लिए। पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान पेट्रोल पंप और एफसीआई के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। वह एफसीआई ट्रांसपोर्ट से जुड़े पेमेंट के लिए नकदी मोतिहारी और बेतिया भेज रहे थे।
वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। पूर्व विधायक ने बताया कि अहियापुर थाने के नाजिरपुर स्थित उनके आवास से रकम लेकर मैनेजर मुकेश कुमार सुबह साढ़े आठ बजे बाइक से अकेले निकला। वह अहियापुर पुराना थाना हो कर सहबाजपुर स्थित अपने घर खाना खाने जा रहा था। मैनेजर के घर से महज 500 मीटर पहले तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने उसे घेर लिया।
चंद मिनट में डिक्की से कैश लूट सभी अपराधी पूरब और पश्चिम की ओर भाग निकले। कैश लूट की सूचना मैनेजर ने उनके पुत्र अमर को दी। फिर अहियापुर थाने को सूचना दी गई। बताया गया कि मैनेजर मुकेश लंबे समय से सप्ताह में एक-दाे बार कैश लेकर आता-जाता है।
पुलिस को पहले झपट्टा मार गिरोह पर हुआ शक, बड़ी लूट सुन होश उड़े
कैश लूट की घटना के बाद मुकेश कुमार ने अहियापुर के थानेदार को कॉल कर वारदात की जानकारी दी। थानेदार को पहले लगा कि कोई झपट्टा मार गिरोह थोड़ा-बहुत कैश छीन लिया हाेगा। कुछ देर बाद थानेदार ने वापस फाेन कर पूछा कि कितनी रकम थी? मैनेजर ने 27-28 लाख रुपए लूटे जाने की जानकारी दी। इस पर थानेदार का माथा ठनक गया। भागे-भागे तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मैनेजर मुकेश कुमार से भी गहन पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी छानबीन चल रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा। -नीरज कुमार, सिटी एसपी
पुलिस को खटक रही महज 15 मिनट में इतनी बड़ी लूट
पुलिस प्रारंभिक जांच में ट्रांसपोर्ट मैनेजर मुकेश कुमार की भूमिका संदिग्ध मान रही है। महज 15 मिनट के अंदर इतनी बड़ी लूट संभव नहीं। पूर्व विधायक के आवास से मैनेजर को कैश लेकर मोतिहारी जाना था। इतनी बड़ी रकम डिक्की में रख कर वह अकेले खाना खाने अपने आवास जा रहा था। तभी लूट हो गई।
पूर्व विधायक के पेट्रोलपंप कर्मी से दो बार हो चुकी लूट
पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप मैनेजर से 8 साल पहले दो बार कैश लूट की घटना हो चुकी है। पहली बार 5 लाख और दूसरी बार अपराधियों ने साढ़े चार लाख नकदी लूटी थी। दाेनाें बार पेट्रोल पंप मैनेजर रुपए जमा करने बैंक जा रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/the-robbery-of-rs-2645-lakh-from-the-manager-of-former-mla-musafir-in-muzaffarpur-in-ahiyapur-127653341.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com