मुशहरी प्रखंड में वृद्ध महिलाओं काे प्रसव दिखाकर उनके खाते में फर्जी तरीके से राशि भेजने व निकालने का खेल 2018 से ही चल रहा है। फर्जीवाड़े का यह खेल प्रखंड की कई पंचायताें से जुड़ा है। रोहुआ-रजवाड़ा पंचायत के छोटी कोठिया समेत प्रखंड की कई पंचायतों में करीब 20 महिलाओं के खाते में फर्जी तरीके से राशि भेजने का मंगलवार को खुलासा हुआ।
इन महिलाओं का प्रसव हाल के वर्षाें में नहीं हुआ, जबकि इनके खाते में बार-बार प्रोत्साहन राशि भेजी गई और उसका उठाव भी किया गया। हद ताे यह है कि इन महिलाओं काे सरकारी वृद्धावस्था पेंशन भी मिलती है। उधर, प्रशासनिक जांच अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 65 वर्ष की वृद्ध महिलाओं को 13 माह में 8 बार प्रसव दिखा कर किए गए राशि के फर्जीवाड़े तक ही सिमटी हुई है।
जानकारी के अनुसार रजवाड़ा पंचायत की श्रुति देवी, राधा देवी, आरती देवी, अनीता देवी, सुमिता देवी, सरिता देवी, रंजू देवी जैसी कई महिलाएं हैं, जिनका हाल के दिनों में प्रसव नहीं हुआ। लेकिन, इनके खाते में 4 बार से अधिक 1400 की प्राेत्साहन राशि आई और अगले दिन निकाल भी ली गई।
सूत्रों की मानें तो गांव स्थित बैंक के सीएसपी केंद्र में इन महिलाओं का खाता आधार कार्ड के जरिए खोला गया है। इसी केंद्र से खाता संख्या मुशहरी सीएचसी काे पहुंचा दिया गया। इन खाताें में प्रोत्साहन राशि भेजने व निकालने का खेल 2018 से चल रहा है। मामला करोड़ों की सरकारी राशि के गबन का है, लेकिन खुलासे के बाद भी जांच में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर भी पटना से नहीं आए कोई अधिकारी
मामले का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राज्य स्वास्थ्य समिति के सहायक निदेशक मनोज कुमार को जांच कराने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके पटना से अब तक कोई भी अधिकारी इस फर्जीवाड़े की जांच के लिए नहीं आए हैं। नतीजा स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम ने मात्र उन 4 महिलाओं, लेखापाल व सीएसपी संचालक तक ही जांच कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली। हालांकि, जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से पूरी रिपाेर्ट मांगी है।
मुशहरी समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्राें से 3 वर्षाें के अंदर जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत प्राेत्साहन राशि के किए गए भुगतान की जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 2 सप्ताह का समय मांगा है। रजवाड़ा पंचायत में यदि नया मामला आया है तो उसकी भी जांच इसी दाैरान कराई जाएगी। -डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम, मुजफ्फरपुर
जांच की मांग, 27 को माले का प्रदर्शन
जननी बाल सुरक्षा याेजना के तहत प्रसव प्राेत्साहन राशि में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े की भाकपा माले ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। फर्जीवाड़े के विराेध में पार्टी 27 अगस्त को मुशहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना और प्रदर्शन करेगी।
सीएचसी से जुड़ी दो दर्जन से अधिक आशा काे नौकरी से बर्खास्त करवाने की धमकी
सीएचसी से जुड़ी दो दर्जन से अधिक आशा को एक बिचाैलिया द्वारा मामले में कुछ भी बोलने पर नौकरी से बर्खास्त करवाने की धमकी दी गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की आशा काफी सहमी हैं। आशा ने बताया कि जननी बाल सुरक्षा योजना से जुड़े प्रसव मातृत्व योजना के तीन वर्ष के मामले की जांच हो तो कई सीएसपी संचालक जांच के घेरे में होंगे।
24 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं देने पर मुशहरी सीएचसी का फरार लेखापाल होंगे बर्खास्त
65 वर्ष की महिला को 13 माह में 8 बार प्रसव दिखा कर जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि फर्जीवाड़े के मामले में मुशहरी पीएचसी के फरार लेखापाल अवधेश कुमार सिंह से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने लेखापाल काे 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर मामले में संलिप्त मानते हुए एकतरफा कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
लेखापाल का कांट्रैक्ट रद्द कर बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू करने की बात कही है। सिविल सर्जन ने बताया कि मामले में सीएचसी प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक ने भी दाे दिन बीतने के बावजूद स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया है। दाेनाें से दोबारा 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। उधर, पांच दिन से फरार लेखापाल के कमरे का ताला मंगलवार काे भी नहीं खुला।
एसडीओ पूर्वी ने प्रखंड सहकारिता अधिकारी माजिद अंसारी सीएचसी स्थित लेखापाल के इस कार्यालय में जड़ा ताला तोड़ कर सभी इन्वेंट्री की सूची बनाने काे कहा था। श्री अंसारी ने बताया कि मंगलवार को करीब तीन बजे उन्हें इसका आदेश मिला। बुधवार को ताला तोड़ कर सूची बनाई जाएगी। जांच अधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता प्रीति सिंह ने बताया कि लेखापाल कार्यालय में बंद संचिकाओं की जांच की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-many-panchayats-of-mushahari-the-amount-sent-to-the-account-showing-the-delivery-of-old-women-and-the-amount-withdrawn-127652425.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com