अगमकुआं थाने के नयाटाेला स्थित स्लम बस्ती में रहने वाली 8 साल की बच्ची के साथ 30 साल के युवक ने दुष्कर्म किया। घटना बुधवार की अहले सुबह हुई। दर्जनाें लाेगाें ने आराेपी टुनटुन मांझी काे लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और घायल टुनटुन काे पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई।
स्थानीय लाेगाें के अनुसार, वह नशे की हालत में था। पटना में रेप या किसी अन्य तरह के गंभीर अपराध में यह पहला मामला है जब भीड़ ने आराेपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। टुनटुन और उस बच्ची का घर आसपास ही है। बच्ची का इलाज चल रहा है। थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि युवक की माैत हाे गई है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। टुनटुन अकेले रहता था। वह कूड़ा-कचरा उठा कर बेचता था। बच्ची का परिवार भी यही काम करता है।
मां ने कहा-साे रही थी बच्ची, घर से मुंह दबा उठा ले गया
बच्ची की मां ने कहा कि वह मेरे साथ साेई हुई थी। सुबह में उठी ताे देखा कि बच्ची गायब है। अनहाेनी की आशंका देख, उसे खाेजने लगी। इतने में पड़ाेस की एक महिला ने बताया कि बच्ची काे टुनटुन ले गया है। वह उसका मुंह दबाए ले जा रहा था। उसके साथ उसने गलत काम किया है। घटना की खबर मिलते ही स्लम बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए।
लोगों ने टुनटुन मांझी को लाठी-डंडा और लात-घूंसे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। चर्चा यह भी है कि बच्ची की नींद सुबह में खुल गई थी। आरोपी टुनटुन उसे बहला-फुसला कर ले गया था। रेप के मामले में पीड़िता की मां के बयान पर पुलिस केस दर्ज करेगी। हालांकि आराेपी जिंदा रहता ताे उसपर पाॅक्साे एक्ट की धाराओं के साथ ही रेप का केस दर्ज हाेता। अब टुनटन की माैत के मामले में हत्या का केस होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/a-man-who-raped-an-8-year-old-girl-in-patna-was-beaten-to-death-by-people-127656560.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com