Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया के खिलाफ दर्ज किया केस; चैट से बड़ा खुलासा: चाय में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो’

सुशांत की मौत की जांच के छठवें दिन सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और वॉचमैन से पूछताछ की। दो पुलिसकर्मियों से भी सवाल-जवाब किए गए। इस बीच, ड्रग एंगल की जांच के लिए ईडी ने टैलेंट मैनेजर जया साहा को तलब किया है। मामले में ड्रग एंगल रिया और साहा की चैट लीक होने के बाद सामने आया है। उधर, जांच में शामिल होते ही शामिल होने वाली तीसरी एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एनडीपीएस एक्ट 20, 22,27, 29 के तहत रिया चक्रवर्ती और दूसरे लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

रिया की चैट से बड़ा खुलासा: चाय में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो’
एक न्यूज चैनल ने रिया की चैट्स के कुछ अंश का खुलासा किया गया है। ये रीट्रीव चैट्स हैं जि‍न्हें रिया ने पहले डिलीट कर दिया था। पहले चैट में रिया और गौरव आर्या के बीच है।

  • पहले चैट में रिया ने लिखा है ‘अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्‍यादा ड्रग्स का इस्‍तेमाल नहीं किया है।’
  • दूसरे में रिया ने गौरव से पूछा-तुम्‍हारे पास एमडी है? एमडी का मतलब एमडीएमए से है। एक तरह का ड्रग होता है, जोकि काफी स्ट्रॉन्ग है।
  • तीसरे में रिया और जया साहा की बातचीत है। रिया उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने को कह रही है।
  • चौथे में रिया धन्यवाद कर रही हैं जिसके जवाब में जया ने लिखा है, नो प्रॉब्लम ब्रो, उम्मीद है यह मददगार होगा।’
  • पांचवां चैट नवंबर 2019 की है। इसमें जया, रिया चक्रवर्ती से कहती हैं, चाय में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30-40 मिनट रुकें। अप्रैल का चैट मिरांडा और रिया के बीच है, जिसमें मिरांडा ने कहा- हाय रिया, स्टाफ लगभग खत्म हो चुका है।

पिता के वकील बोले- सुशांत को भी बिना बताए ड्रग्स दी गई, ये मौत की वजह हो सकती है
सुशांत के सहयोगी अंकित आचार्या ने कहा कि मेरे सामने कभी ड्रग्स नहीं ली। अभिनेता के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा-अगर सुशांत की जानकारी के बिना ड्रग्स दिया जाता था तो यह मौत की वजह हो सकती है।

कंगना ने कहा- मुझे भी ड्रग्स दी गई थी, जांच में नॉरकोटिक्स ब्यूरो की मदद करने को तैयार हूं,
कंगना ने ट्वीट में लिखा- जब मैं नाबालिग थी। तब मेरे मेंटर ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जाऊं। कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘मैं नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करने को तैयार हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Narcotics Bureau files case against Riya; Big reveal from chat: pour 4 drops in tea and let it drink '


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/narcotics-bureau-files-case-against-riya-big-reveal-from-chat-pour-4-drops-in-tea-and-let-it-drink-127656561.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ