Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नौहट्टा यदुुुनाथपुर सड़क मार्ग पर बाढ़ के पानी में जंगरेहवा नदी पर बहे डायवर्सन का कार्य शुरू

बिहार से उतर प्रदेश को सीधे जोड़ने वाली नौहट्टा यदुनाथपुर सड़क मार्ग पर आमहुआ मधकुपिया गांव के बीच जंगरेहवा नदी पर चार दिन पूर्व बहा डायवर्सन बनाने का कार्य पथ निर्माण विभाग शुरू करा दिया है। ताकि लोगो का आवागम पुनः शुरू हो सके। यह जानकारी पथ निर्माण विभाग पथ प्रमण्डल डेहरी के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद जियायुद्दीन ने दिया । उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि एक दो दिन के अन्दर इस सड़क मार्ग पर यातायात सामान्य हो जाए।

उलेखनीय है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया डायवर्सन नदी के तेज धारा के कारण चार दिन पूर्व बह गया था। बाढ़ में डायवर्सन बह जाने के कारण आधा दर्जन गांवो यदुनाथपुर, मटीआव, मधुकुपिया, जारादाग, बेल्दूरिया आदि गांवो का सड़क सम्पर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया था। डायवर्सन में बाढ़ का पानी बहने के कारण सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया था।

जिसके कारण लोगों को कही आने जाने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मार्ग बिहार से सीधे उतर प्रदेश को जोड़ती है। डायवर्सन बह जाने के कारण चार दिन से आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों एवम यदुनाथपुर थाना के पुलिस का सम्पर्क प्रखंड जिला और अनुमण्डल मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। जिसके कारण लोगों को घोर असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों को आने जाने में असुविधा ना हो इसके लिए किया जा रहा डायवर्सन का निर्माण: कार्यपालक अभियंता मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। पुल का निर्माण का कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण पुल निर्माण का कार्य प्रभावित हुआ नहीं तो अब तक पुल निर्माण का कार्य पूरा हो गया होता।

उन्होंने कहा कि जहां पुल का निर्माण हो रहा है। वहाँ काफी पानी जमा है। जिसके कारण कार्य प्रभावित है। उन्होंने कहा कि लोगों को आने जाने में असुविधा नहीं हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था एक दो दिन में करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक पुल का निर्माण नहीं हो जाता है। तब तक के लिए पुनः डायवर्सन बनाया जाएगा ताकि आम जनता को कही आने जाने में कोई कठिनाई नही हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/nauhatta/news/diversion-on-jungrehwa-river-flowing-in-flood-water-started-on-nauhatta-yadunathpur-road-127522501.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ