दिल्ली में एक बैंक में कार्यरत अपने बेटे की मौत की सूचना पर दिल्ली गए अघोरिया बाजार के ज्योति प्रसाद की वहां से लौटने के दौरान ट्रेन में ही मौत हो गई। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पहुंचने पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा और परिजनों को सूचना दी। ज्योति प्रसाद की मौत कोरोना से होने की आशंका जताई गई है, हालांकि यह रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। रेल थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने बताया कि ज्योति प्रसाद के पुत्र दिल्ली में बैंक में कार्यरत थे। कोरोना के कारण 7-8 दिन पहले उनकी मौत हो गई थी। मौत की सूचना पर 70 साल के पिता 4 दिन पहले दिल्ली गए थे। दिल्ली में डेरा खाली कर भारी मन लिए सप्तक्रांति एक्सप्रेस से वह मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। मोतिहारी से ट्रेन खुलने के बाद शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हुई। ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर रेल अस्पताल के चिकित्सकों ने देखा, लेकिन फिर मृत घोषित कर दिया।
कोरोना की आशंका से 3 घंटे प्लेटफॉर्म पर रहा शव
कोरोना से मौत होने की आशंका को लेकर काफी देर तक मृतक का शव प्लेटफॉर्म पर पड़ा रहा। पुलिस जवान या अन्य कर्मचारी शव को छूने से कतरा रहे थे। 3 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। इस बाबत रेल थाने में एक यूडी केस दर्ज किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली थी कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस की एस-5 बोगी में एक व्यक्ति की तबीयत खराब हुई है। जंक्शन पहुंचने पर रेल अस्पताल के चिकित्सक और आरपीएफ द्वारा अटेंड किया गया। जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पता चला कि वह खुद डॉक्टरी प्रैक्टिस करते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/bankers-sons-death-from-corona-while-returning-from-delhi-on-saptakranti-deteriorated-health-in-motihari-death-before-muzaffarpur-127524814.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com