कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त सचिव ग्रामीण कार्य विभाग, भारत सरकार के द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। समीक्षा के क्रम में नवादा जिले में चल रहे गरीब कल्याण अभियान योजना की कार्य प्रगति से अवगत कराते हुए उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने आवश्यक जानकारी दी।
गरीब कल्याण योजना में नवादा जिला है शामिल, प्रवासी श्रमिकों के लिए 125 दिनों तक मिलेगा रोजगार: भारत सरकार द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना को पूरे देश भर में 116 जिले को चिन्हित किया गया है, जिसमें से नवादा जिला भी एक है। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 125 दिनांे तक अभियान चलाकर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। 25 अलग-अलग कार्य स्कीम को चिन्हित किया गया है। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के क्रम में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए विशेष जानकारी दी गयी।
रेलवे की जमीन पर किया जाएगा पौधारोपण: मनरेगा अन्तर्गत वाटर हार्वेटिंग, वृक्षारोपण, तालाब, कुंआ, कैटल शेड, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, पाॅल्ट्री शेड, बर्मी कम्पोज, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत महादलित टोलों में सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि के कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। बताया गया कि 32 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। एनएच 31 एवं एनएच 82 का कार्य प्रगति पर है। जिसमें प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार मुहैया कराया गया है। रेलवे प्रोपर्टी पर पौधारोपण कार्य में प्रवासियों को रोजगार मुहैया मनरेगा द्वारा किया जाएगा। गरीब कल्याण रोजगार योजना को सफल बनाने के लिए पेपर मिल, फेबर ब्लाॅक, बरड फैक्ट्री, हैण्डलूम, अगरबत्ती आदि का उद्योग लगाकर जिले को विकसित किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/information-provided-on-how-to-provide-employment-to-migrants-127486366.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com