
एम्स ने आईसीयू में काेराेना संक्रमण काे राेकने के लिए निगेटिव प्रेशर बेड बनाया है। खास तरह का यह बेड मरीज के खांसने और छिंकने से निकलने वाले संक्रमण काे बेड के अंदर ही नष्ट करने के बाद उसे मशीन के माध्यम से आईसीयू के बाहर कर देगा। बाहर की हवा में संक्रमण नहीं हाेगा और न ही इससे पर्यावरण काे काेई नुकसान हाेगा। इसे एयर सिस्टम बेड भी कहा जाता है। एम्स में फिलहाल ऐसे 8 बेड लगाए गए हैं।
यह बेड मरीज और इलाज करने वाले डाॅक्टर व स्टाफ के लिए संक्रमण का खतरा बिल्कुल खत्म कर देता है। देखने से लगता है कि बेड में मच्छरदानी लगी है, पर सही मायने में ऐसा नहीं है। बेड पारदर्शी पीवीसी मेटेरियल से घिरा रहता है। एक छिद्र से मशीन के माध्यम से मरीज के छींक और खांसी काे निकलने संक्रमण को अवशोषित करता है और उसके संक्रमण को बेड के अंदर खत्म कर देता है। मशीन के ऊपर एक पाइप लगा रहता है जिसमें कई छेद होती है। यही पाइप सीधे आईसीयू के बाहर हवा को निकालने में मदद करता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/patna-aiims-has-made-such-a-bed-that-will-destroy-infection-caused-by-cancer-patient-127528496.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com