निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज
कोरोना का दबाव को कम करने के लिए प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम में भी इलाज की व्यवस्था होगी।
सरकार ने जिलाधिकारी को दायित्व सौंपा है कि वे प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम का चयन करें और कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था करे।
प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम का चयन करके अब कोई भी व्यक्ति आसानी से कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज करा सकता है। इससे लोगों को भी काफी आसानी होगी और सरकार पर भी दबाव कम पड़ेगा।
राज्य में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28000 के पार जा पहुंचा है, जहां पिछले 2 दिनों की बात करें तो 1114 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित हो का आंकड़ा 28564 हो चुका है। वहीं अब तक 18741 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके है। वही बिहार में अभी तक इस वायरस ने 210 लोगों की जान ले ली है। वहीं सरकार ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से जिलों को संबंद्ध किया है कि संबंधित जिलों के मरीज वहीं पर भर्ती होंगे और पूरी तरह से उनका इलाज वहीं पर चलाया जाएगा।
वही जो भी मरीज अब होम आइसोलेट होंगे उन मरीजों को भी दवाओं की किट प्रदान की जाएगी।
बैठक में यह फैसला किया गया है।
इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, सचिव, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक और जिले के डीएम शामिल भी मौजूद थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com