सारीपट्टी गांव में रविवार की देर रात पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बिक्री करते धंधेबाज काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद महिला व ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमला कर पुलिस के कब्जे से लोगों ने धंधेबाज को छुड़ा लिया। धंधेबाज जयनाथ पांडेय है।
उसे छुड़ाने के लिए घर की महिलाओं के आगे आने के कारण पुलिस कुछ नहीं कर पाई। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर करीब आधे घंटे से अधिक समय तक गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। धंधेबाज जयनाथ पांडेय द्वारा शराब बिक्री करने की सूचना मिलने पर एएसआई सीपी पासवान व आफताब आलम ने महिला पुलिस व पुलिस बलों के साथ छापेमारी की। पुलिस ने धंधेबाज को कब्जे में लेकर गाड़ी में बैठा लिया था। वहां से लेकर निकलते तबतक उसके परिवार की महिलाओं और आसपास के ग्रामीण पुलिस से उलझ गए।
उन्हें घेर कर उनपर धावा बोल उसे गाड़ी से उतार लिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।अधिक पुलिसकर्मियों को देखर छापेमारी करने गई टीम को छोड़कर फरार हो गए। फरार होते समय वे सभी अपने साथ भारी मात्रा में शराब लेते गए। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर मात्र नौ लीटर शराब मिली। इस मामले में आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/attacked-by-police-and-freed-the-liquor-businessman-127486230.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com