थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 30 वर्षीय महिला ने मढिया गांव निवासी 13 लोगों के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की नियत से गोली चलाने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी में पीड़ित महिला ने कहा कि 16 जुलाई को धान का बीज देखने गई थी। इस दौरान मो. सफीक ने मुझे अकेला देख मेरे साथ जबर्दस्ती किया। घटनास्थल से घर आने के बाद हमने ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया। ग्रामीणों ने थाना जाने की सलाह दी। थाने जाने के दौरान आरोपी मो. सफीक ने रास्ते में घेरकर मुझपर पिस्तौल तानते हुए धमकी दी कि थाना जाओगी तो जान से मार देंगे।
आसपास किसी ग्रामीणों को नहीं देख मुझे डर हो गया। हम रास्ते से ही घर लौट आए। अगले दिन ग्रामीणों ने मो. अहमद को मुझे थाने लेकर जाने की बात कही। जब उसके साथ थाने जा रही थी। इसी क्रम में मो. सफीक अपने साथी मो. गुलजार, मो. इरशाद, मो. शहनबाज, मो. शहजाद, मो. शकील, मो. मुमताज, मो. फिरोज समेत 13 लोगों ने हमें घेर लिया। सभी के हाथों में चाकू, फरसा, लाठी सहित अन्य हथियार था। सभी लोगों ने मारपीट और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसी दौरान मो. शकिल ने मुझ पर गोली चला दी। गोली की आवाज पर ग्रामीण जुटने लगे तो आरोपी भाग गए। ग्रामीणों के सहयोग से मुझे पीएचसी में भर्ती करवाया गया।
बच्चे के बीमार होने पर जादू-टोना का लगाया आरोप : वहीं, दूसरे पक्ष से एक महिला ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बताकर अभद्र व्यवहार किया। महिला ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी में कहा कि 15 जुलाई को मढिया गांव निवासी समसाद बेगम, जुलेखा खातुन, जोहरा खातुन, हसीना खातुन व सकिना खातून मेरे घर आकर कहने लगे की तुम डायन हो। तुम्हीं ने मेरे बच्चे को जादू टोने कर बीमार कर दी। इस मामले को लेकर 17 जुलाई को पंचायत हुआ। जहां आरोपियों ने पंचों के फैसले मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद मो.नईमुल हक, मो. जफीर, मो. अहमद, मो. उस्मान समेत दर्जन भर से ऊपर लोगों ने मेरे व परिवार के साथ गंभीर रूप से मारपीट की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhubani/news/bullet-fired-to-suppress-rape-case-victim-survived-127532288.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com