Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नप के मुख्य पार्षद पर आज अविश्वास प्रस्ताव लाने की आशंका, विरोधी गोलबंद

कोरोना के कारण लॉक डाउन व लगातार हो रही बारिश के बीच नगर परिषद के गलियारे में मुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर राजनीतिक उथल-पुथल की तैयार जोरों पर है। मुख्य पार्षद के प्रति अविश्वास प्रस्ताव को सोमवार यानी आज लाया जा सकता है। पिछले दो सप्ताह से योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी चल रही है। 30 पार्षदों की संख्या वाले नप में 16 पार्षदों का समर्थन प्राप्त करने वाले ही मुख्य पार्षद की कुर्सी के हकदार होंगे। वर्तमान के मुख्य पार्षद सुनैना देवी व वार्ड 8 की पार्षद रेखा नायक आमने-सामने हैं। दोनों ही ओर से समर्थक पार्षदों की पूर्ण संख्या प्राप्त होने का दावा किया जा रहा है।

वहीं, पार्षद पूरे मामले में अबतक चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि दोनों ओर से कुछ पार्षदों को पिछले 24 घंटे से भूमिगत कर दिया गया है। भूमिगत हुए पार्षद भी इस मामले में पूरी तरीके से गोपनीयता बरत रहें हैं। इनके ओर से भी अपने चहेते व विश्वसनीय पार्षदों को गोलबंद किए जाने की बात जोरों पर है। वहीं, पूर्व में मुख्य पार्षद को बनाए जाने में धूरी की भूमिका निर्वहन करने वाले पार्षदों ने भी चुप्पी साध रखी है। स्पष्ट रूप से उनकी माने तो पावर गेम चल रहा है, जिसमे सामर्थ्य होगा वो कुर्सी का हकदार होगा।

तीन वर्ष में दूसरी बार लाया जा रहा है अविश्वासमालूम हो कि निकाय चुनाव का यह तीसरा वर्ष बीत रहा है। पूर्व में इससे पहले बीते वर्ष में अविश्वास लाया जा चुका है। पूर्व के इस अविश्वास में वर्तमान मुख्य पार्षद ने अपनी कुर्सी बचाए रखने में सफलता प्राप्त की थी। हालांकि तथाकथित रूप से इसके लिए भारी भरकम आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ा है। इस बार के अविश्वास में भी ऐसी ही संभावना व्यक्त की जा रही है। पिछले वर्ष के अविश्वास में लड़ाई प्रारंभ होने से पूर्व ही विपक्षी खेमे ने अपने पैर खींच लिए थे।

दावा : कोरम पूर्ण किए जाने के लिए भी विरोधी खेमे के पास नहीं है समर्थक
वर्तमान मुख्य पार्षद सुनैना देवी के समर्थकों की मानें तो विरोधी खेमे के पास अविश्वास लाए जाने के लिए अनिवार्य न्यूनतम पार्षदों की संख्या का कोरम भी पूरा नही हो रहा है। कारण प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इनकी ओर से 18 से 20 पार्षदों का समर्थन उनके पक्ष में होने की बात बतलाई जा रही है।
पर्याप्त संख्या में हैं हमारे पास पार्षद
दूसरी ओर विरोधी खेमे से पार्षदों के स्पष्ट संख्या के बारे मे खुलासा तो नहीं किया जा रहा है। पर कुर्सी के हकदार वहीं होंगे की बात बतलाई जा रही है। ऐसे में परिणाम फ्लोर टेस्ट के बाद ही सामने आ सकेगा। अविश्वास प्रस्ताव के बाद ईओ के ओर से चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी व इस तिथि को ही कुर्सी की इस लड़ाई का अंत होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhubani/news/fear-of-bringing-no-confidence-motion-on-nps-chief-councilor-today-anti-mobilization-127532284.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ