स्थानीय थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के समीप पजराव सड़क पर रविवार की रात अनियंत्रित अपाची बाइक के पलटने से ड्राइवर सहित सवार दो युवक बाइक से गिर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सवार की मौत इलाज हेतु अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई,जबकि चालक का इलाज गम्भीर अवस्था में यूपी के मुगलसराय के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।
मृत युवक पजराव गांव के लुटावन यादव का 22 वर्षीय पुत्र राजेश उर्फ दंदन यादव और घायल युवक उसी गांव के स्वर्गीय दरबारी यादव का 26 वर्षीय पुत्र लालू यादव है। मृत युवक का दाह संस्कार परिजनों द्वारा रात में ही कर दिया गया।दोनों युवक ट्रक ड्राइवर बताये गए हैं। इसी दौरान अचानक उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो पलट गई,और वे दोनों बेहोश हो गए।
सूचना पर पहुंचे विधायक
मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।परिवार में चीख पुकार मच गया।घटना की जानकारी होने के बाद पहुंचे रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह,पूर्व विधायक के भतीजे पिंटू यादव,मुखिया पति मकसूदन यादव,विनायक जायसवाल आदि जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kaimur/news/youth-dies-due-to-bike-overturning-second-serious-127486328.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com