
हैमर हेडमैन कहे जाने वाले कैमूर के लाल धर्मेंद्र ने आखिरकार पूरे विश्व में अपना परचम लहरा ही दिया।सावन की पहली सोमवारी के दिन धर्मेंद्र ने त्रिपुरा के अगरतल्ला में एक मिनट में 12 एमएम की 15 सरिया को दांतो से मोड़ विश्व रिकार्ड बना गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
इससे पहले यूएसए के डेविस ने 25 मार्च 2014 को एक मिनट में 10 सरिया को दांतों से मोड़ वर्ल्ड गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था।बता दें कि बीते दो जून को एक मिनट में 24 लोहे की सरिया को सिर से मोड़ अर्मेनिया के एडाट्स का रिकार्ड तोड़ा था।इससे पहले एडाट्स ने वर्ष 2015 में एक मिनट में 12 एमएम की 18 सरिया को सर से मोड़ रिकार्ड बनाया था।धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा दांतो से सरिया को मोड़ने की कोशिश जारी रही।त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में तैनात धर्मेंद्र अविश्वसनीय स्टंट के लिए जाने जाते है।
एक मिनट में 15 सरिया तोड़ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया
इंडिया के हैमर हेडमैन के नाम से पहचान बना चुके धर्मेंद्र ने बताया कि सर से बेल,नारियल फोड़ तथा सरिया को मोड़ विश्व रिकार्ड बना लिया तब लगा कि अब अगला टारगेट दांतो से सरिया मोड़ रिकार्ड को तोड़ने की होनी चाहिए। इसके लिए पिछले कई माह से प्रेक्टिस जारी रखी।सोमवार को त्रिपुरा के अगरतल्ला में एक मिनट में 15 सरिया तोड़ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया।धर्मेंद्र रामगढ़ रामगढ़ गांव के किसान अपलेश्वर सिंह के पुत्र हैं। माता कुंती देवी रामगढ़ प्रखण्ड मुख्यालय पंचायत की सरपंच हैं। वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ गिनीज बुक में नाम दर्ज होने पर धर्मेंद्र के मित्र अनीश कुमार सिंह ने कहा कि कैमूर के लोगो को धर्मेंद्र पर नाज है।
दो मिनट 50 सेकेंड में 51 कच्चे बेल सिर से फोड़ बना चुके हैं विश्वरिकार्ड
बीते कुछ वर्षो में स्टंट की दुनिया में मिली सफलताओं का जिक्र करें तो वर्ष 2017 में उसने इंटरनेशनल स्टंट में दो मिनट 50 सेकेंड में 51 कच्चे बेल(सिलफर) को सर से फोड़ कर विश्व रिकार्ड बनाया था।त्रिपुरा के अगरतल्ला में इंडियन वर्ल्ड रिकार्ड फाउंडेशन की ओर से यह स्टंट आयोजित था तब कैमूर के रामगढ़ निवासी धर्मेंद्र ने विश्व के 21 देश के प्रतिभागियों को पछाड़ कैमूर का नाम रौशन किया था।आज फिर दांतो से सरिया मोड़ने वाले रिकॉर्ड को तोड़ एक मिनट में 15 सरिया मोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kaimur/news/dharmendra-of-ramgarh-made-a-world-record-by-turning-15-barrels-of-12-mm-with-teeth-in-a-minute-famous-as-hammer-headman-127486333.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com