भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के पास अवस्थित सिकठी बियर के ऊपर जलाशय में अनाधिकृत रूप से मछली मारने एवं आमजनों द्वारा स्नान करने पर रोक लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर लालबाबू अवर प्रमंडल पदाधिकारी सोन उच्चस्तरीय अवर प्रमंडल भगवानपुर ने सदर थाना भभुआ में आवेदन दिया है। थाने को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि ग्राम सिकठी के पास अवस्थित सिकठी बियर के ऊपर अनाधिकृत रूप से मछली मारा जा रहा है। साथ ही ग्राम सिकठी, बबुरा भभुआ एवं आसपास के गांव से काफी संख्या में ग्रामीण आकर बियर के ऊपर लगे रेलिंग एवं स्लुइस गेट के पाया (पिलर) पर चढ़कर जलाशय में कूद- कूद कर स्नान करते हैं। जिससे अप्रिय घटना भी घट सकती है।
पानी भरे जलाशय की गहराई 10 फीट से अधिक हैज्ञात हो कि जलाशय में सिंचाई के उद्देश्य से पानी रोक रखा गया है। जिसकी गहराई 10 फीट से अधिक है। पानी के नीचे में बोल्डर, पत्थर एवं पक्का संरचना निर्मित है,जो दिखाई नहीं पड़ता है। स्नान के क्रम में शारीरिक क्षति की भी संभावना जाहिर की गई है। कहा गया है कि इसमें व्यक्ति डूब भी सकता है। यही नही आम जनों के स्लूइस गेट पर से कूदने से फाटक पर भी पानी का दबाव बनता है। जिससे फाटक खराब हो सकता है। टाउन थाना पुलिस को आवेदन देकर कहा गया है कि इसके समाधान के लिए स्थलीय निरीक्षण कर अनाधिकृत रूप से मछली मारने एवं स्नान करने वालों पर रोक लगाया जाए ताकि अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bhabhua/news/fish-being-illegally-killed-in-sikthi-beer-reservoir-127532262.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com