
नया भोजपुर के थोक सब्जी मंडी में हर दिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। नया भोजपुर चैक से हथीलपुर मठिया जाने वाले सड़क के किनारे सुबह में सजने वाले इस सब्जी मंडी में अनुमंडल के कोने-कोने से सैकड़ो की संख्या में सब्जी के थोक व खुदरा व्यवसायी व्यवसाय करने आते है। लेकिन वे न तो सोसल डिस्टेंस का पालन कर रहे है और न मास्क का उपयोग कर रहे है। जिस कारण यहा से कभी भी कोरोना विस्फोट हो सकता है जिसकी कीमत पूरे अनुमंडल को चुकानी पड़ सकती है। ताज्जूब की इस सब्जी मंडी के बाहर सड़क किनारे आधा दर्जन से अधिक नाश्ता व चाय की दुकानें भी खुल रही है। जबकि लाक डाउन में सिर्फ आवश्यक सामानों की दुकानें ही खोलना है। शासन प्रशासन की उदासीनता से सब्जी मंडी के व्यवसायियों की लापरवाही पर लगाम नहीं लग रहा है। लोगों में हमेशा कोरोना फैलने का भय बना हुआ है।
सोसल डिस्टेंसिंग के लिए नहीं बनाया गया है गोल घेरा : इस थोक सब्जी मंडी में लापरवाही का आलम है कि ग्राहकों को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोल घेरा भी नहीं बनाया गया है। जिस कारण खुदरा व्यवसायियों का मेला लगा रहता है। इस मंडी में सैकड़ो की तादात में बिना मास्क पहने लोग एक दूसरे के काफी करीब खड़ा हो सब्जी की खरीद बिक्री कर रहे है। कोरोना काल में इस लापरवाही को देख लोगों दांतो तले अंगुले दबाने को मजबूर है।
नया भोजपुर में कोरोना मरीज मिलने के बाद सील हो गई थी मंडी : बता दें कि जिले में सबसे पहले नया भोजपुर में ही कोरोना के मरीज मिले थे। अपै्रल महीने में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा इस मंडी को सील कर दिया गया था। लेकिन आनलाक वन में यह मंडी फिर से खुल गई है। अब तो इस मंडी में कोरोना काल के पहले की तरह भीड़ उमड़ रही है।सिमरी रोड में भी हो रहा है मंडी का संचालननया भोजपुर के साथ ही भोजपुर सिमरी पथ के किनारे मझवारी मेला के पास भी सुबह में सब्जी मंडी सज रही है। यहा भी न तो सोसल डिस्टेंस का पालन हो रहा है और न ही सब्जी विक्रेता मास्क लगा रहे है। इन लापरवाहियों से जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना का चेन तोड़ने में प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कहते हैं बीडीओ डुमरांव बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी का निरीक्षण कर सोसल डिस्टेंस तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सोसल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा हथियार है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/dumranv/news/the-new-bhojpur-based-vegetable-market-does-not-care-about-social-distancing-and-masks-127532276.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com