Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक जाह्नवी चाैक व सन्हाैला माेड़ के पास नहीं चलेंगे वाहन, 16 तक तैयार हाेंगे टेंपाे स्टैंड, 20 से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर और आसपास के इलाके में लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को डीएम प्रणव कुमार ने करीब डेढ़ दर्जन अफसराें की बैठक बुलाई। इसमें कई फैसले हुए। ट्रैफिक कंट्राेल कर जाम से राहत दिलाने के निर्देश दिए गए। सड़काें पर गड्ढ भरने व सड़कों की मरम्मत को कहा गया।
यह भी तय हुआ कि सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक जह्नावी चाैक और जगदीशपुर-सन्हाैला माेड़ के पास से वाहनाें का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। दाेपहर दाे बजे के बाद ही चालू होगा। 16 जुलाई से टेंपाे स्टैंड का काम पूरा हाेगा। 20-25 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलेगा। डीएम ने भागलपुर एसएसपी, नवगछिया एसपी, तीनाें एसडीओ, डीएसपी, एसडीपीओव ट्रैफिक डीएसपी काे ट्रैफिक कंट्राेल कर जाम से निजात दिलाने को कहा।

बोले- जहां सड़क मरम्मत की जरूरत है, वहां मरम्मत कराएं। जहां गड्ढे हैं, वहां एनएच और पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मरम्मत कराएंगे। पुलिस अफसर इसकी समीक्षा करेंगे। डीएम ने एनएच के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को एनएच की मरम्मत रात में कराने को कहा। 16 जुलाई की बैठक में एनएच व आरसीडी के इंजीनियर सड़कों की मरम्मत की जानकारी व वहां की तस्वीर के साथ आएंगे। एनएच इंजीनियर से सबौर-ममलखा की सड़क की स्थिति पर तीन दिनों में रिपाेर्ट भी तलब की।

16 तक हर हाल में हो सड़क की मरम्मत, शिफ्ट में काम कराएं
डीएम ने एनएच व आरसीडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से कहा कि मरम्मत 16 जुलाई तक हर हाल में पूरा हाे। शिफ्ट में प्लान बना कर काम कराएं। डीएम ने पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय के सामने रोड की मरम्मत कराने का निर्देश आरसीडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को दिया। साथ ही सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जह्नावी चाैक और सन्हौला मोड़ के पास परिवहन बंद रहेगा। दाेपहर दाे बजे के बाद खुलेगा। डीएम ने कहा कि जहां सड़कों पर अतिक्रमण है, उसे हटाएं।
ट्रैफिक कंट्राेल करें, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हाे
डीएम ने ट्रैफिक डीएसपी को ट्रैफिक नियंत्रण करने को कहा। नवगछिया एसडीओने कहा,14 नंबर रोड का चाैड़ीकरण होगा। इंजीनियर ने बताया, कार्ययोजना का प्रस्ताव विभाग को भेजा है। डीएम ने यह काॅपी मांगी है। निगम की सड़कों के ट्रांसफर से जुड़ी आरसीडी से जानकारी ली व मरम्मत को कहा।

विक्रमशिला सेतु पर वाहन खराब हाे ताे तुरंत क्रेन से हटवाएं
टेंपाे स्टैंड पर डीएम ने नगर आयुक्त, एसडीओ, एसडीपीओ की टीम बनाकर निरीक्षण करने को कहा। 16 जुलाई से टैंपो स्टैंड बनाने को कहा। पुल निर्माण निगम के इंजीनियर से कहा, विक्रमशिला सेतु पर खराब वाहनों को तुरंत क्रेन से हटाएं। 16-18 तक अतिक्रमण हटाने को प्रचार होगा। 20 से अतिक्रमण हटेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रैफिक व्यवस्था पर अफसरों के साथ बैठक करते डीएम प्रणव कुमार।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/vehicles-will-not-run-near-jahnavi-check-and-sanhaila-maid-from-8-am-to-2-pm-tempe-stand-will-be-ready-by-16-remove-encroachment-campaign-from-20-127489454.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ