उत्पाद विभाग की टीम में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर ओकरी ओपी क्षेत्र के मंडई गांव के बधार में नदी किनारे झलास में छापेमारी कर 48 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब हरियाणा निर्मित है। उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्पाद निरीक्षक निरंजन कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। उन्हें सूचना मिली थी कि मंडई गांव के किनारे नदी के झलास में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना के आलोक में टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान झलास की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में दो बोरे में रखी 48 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि जब्त शराब इंपीरियल ब्लू कंपनी की है, जो हरियाणा निर्मित है। सभी बोतल 750 एमएल के हैं। उन्होंने बताया कि धंधेबाज की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शराब पीकर कर रहा था मारपीट, पहुंचा हवालात
जहानाबाद|नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव में शराब पीकर अपने ही परिवार के साथ मारपीट कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। इस संदर्भ में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर नगर थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। केस के सूचक का कहना है कि उन्हें बभना गांव के शुभम कुमार ने फोन कर सूचना दी थी कि उसके चाचा संतु साव शराब पीकर उसके परिवार के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद वे पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में मारपीट कर रहा है। पुलिस मौके से उसे अपने हिरासत में ले ली। उसके मुंह से शराब की दुर्गंध निकल रही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/48-bottles-of-english-liquor-confiscated-from-the-village-of-mandai-village-of-okri-in-raids-127486296.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com