
पेसू के गर्दनीबाग डिविजन स्थित चितकोहरा गोलंबर पर बनने वाला नया पावर सब स्टेशन शुक्रवार को चालू हो गया है। इस पावर सब स्टेशन से 7 फीडर निकलेंगे। वर्तमान समय में दो फीडर से सप्लाई चालू कर दी गई है। इसका सीधा फायदा अनीसाबाद, चितकोहरा बाजार, पुलिस कॉलोनी, अली नगर, न्यू बाइपास, रघुनाथ टोला सहित डमरिया क्षेत्र में रहने वाले 22 हजार बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा।
यानी, इस इलाके के करीब 2 लाख की आबादी को 24 घंटे निर्बाध क्वालिटी बिजली मिलेगी। इससे पहले गर्दनीबाग डिविजन के विद्युत कार्यापालक अभियंता संदीप प्रकाश ने नया पावर सब स्टेशन में पूजा किया। इसके बाद पीएसएस से सप्लाई चालू कर दी गयी। उन्होंने कहा कि पावर सब स्टेशन से 11 केवी का 7 छोटा-छोटा फीडर निकाला जाएगा। तकनीकी गड़बड़ी होने की स्थित में छोटे इलाके में बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। वर्तमान समय में दो 11 केवी फीडर से सप्लाई चालू की गयी है।
अबतक इस इलाके में रहने वाले उपभोक्ताओं को आनिसाबाद और गर्दनीबाग पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती थी। करीब 4 से 5 किलोमीटर का लंबा 11 केवी फीडर था। छोटी-छोटी तकनीकी गड़बड़ी होने की स्थिति में गर्दनीबाग अस्पताल से खगौल रोड स्थित मित्रमंडल कॉलोनी तक बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी थी।
शिफ्ट होगा गर्दनीबाग डिविजन कार्यालय: अभी गर्दनीबाग रोड 16 स्थित बाबू बाजार में गर्दनीबाग डिविजन कार्यालय चल रहा है। यहां से चितकोहरा गोलंबर स्थित नया पावर सब स्टेशन में कार्यालय शिफ्ट होगा। इस इलाके के लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए यहां राजस्व काउंटर स्थापित किया जाएगा। इससे लोगों को बिल जमा करने में सहूलियत होगी।
दो ग्रिड से मिलेगी बिजली
नया पावर सब स्टेशन को दो ग्रिड से बिजली सप्लाई मिलेगी। इसमें गर्दनीबाग और मीठापुर ग्रिड शामिल है। एक सोर्स में तकनीकी गड़बड़ी आने पर दूसरे सोर्स से तत्काल बिजली सप्लाई चालू कर दिया जाएगा। इसी तरह पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी के सभी 7 फीडर को आपस में कनेक्ट करने की व्यवस्था की गयी है। ताकि, एक 11 केवी फीडर में गड़बड़ी आने पर इलाके को दूसरे 11 केवी फीडर से सप्लाई आपूर्ति किया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/anisabad-chitkohra-bazar-police-colony-area-will-get-24-hour-quality-electricity-127525069.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com