Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

संक्रमण के प्रति लापरवाह 246 लोगों से जुर्माना 12 दुकानों व दो डाक्टरों की क्लिनिक भी हुई सील

जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार हो रहे सामाजिक विस्तार पर प्रभावी नियंत्रण को ले सोमवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार व एसपी मनीष ने सोमवार को खुद मोर्चा संभाला। जिले के दोनो शीर्ष अधिकारियों की अगुआई में मास्क चेकिंग अभियान चलाकर शहर के प्रमुख सड़कों व बाजारों में बिना मास्क लगाकर खुलेआम घूम रहे 246 लोगों से मौके पर ही पचास रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल चौदह हजार से अधिक का जुर्माना किया गया। साथ ही अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए मामले में लापरवाह बने दुकानदारों, अल्ट्रासाउंड से लेकर डाक्टर व केमिस्टों तक की जमकर खबर ली।

डीएम व एसपी की अगुआई में निकली अधिकारियों की टीम ने सुबह ग्यारह बजे से लगातार तीन घंटों तक बाजार के प्रमुख इलाकों में पैदल घूम-घूम कर दुकानों का मुआयना किया। इस दौरान बिना मास्क के ग्राहकों की भीड़ लगाए बारह दुकानदारों को पकड़ा गया।

संबंधित दुकानों को अधिकारियों ने सील कर दिया। अधिकारियों ने दो डाक्टरों के क्लिनिकों के अलावा एक अल्ट्रासाउंड सेंटर व कई दवा दुकानों को भी सील कर दिया। इसके अलावा बिना मास्क के सवारी ढो रहे दस वाहनों को भी जब्त कर उनसे जुर्माना किया गया। दरअसल पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन लोगों को बाहर निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दे रहा था लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे। आखिरकार लापरवाह लोगों के सबक सिखाने के लिए डीएम व एसपी ने खुद मोर्चा संभाला और बाजार में घूम-घूम कर लापरवाही दिखा रहे लोगों को पकड़ा और उनसे जुर्माना वसूली कर आगे के लिए भी साफ संदेश दे दिया।

नहीं सुधरे तो आईपीसी के धारा के तहत की जाएगी कार्रवाई
राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में सभी शौपिंग माॅल, दूकानों, सार्वजनिक वाहनों (बस, टैक्सी, आॅटो) में परिचालन कर्मियों, चालकों, ग्राहकों, सवारियों, के द्वारा मास्क का उपयोग किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर नहीं सुधरे तो मास्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों, वाहन चालकों पर भारतीय दंड सहिता की धारा 188 के अधीन दंडनीय अपराध माना जाएगा। साथ ही उलंघन के दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों, शॉपिंग मॉलों को सील किया जाएगा। साथ ही बिना मास्क के सवारी ढोने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। आम लोगों व सरकारी कार्यालयों के कर्मियों पर भी इसके उल्लंघन होने पर पचास रुपए जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान संपूर्ण जिले में नियमित रूप से लोगों के सुधरने व जागरूक होने लगातार चलाया जाएगा।

अभियान में शामिल रहे प्रमुख अधिकारी
मास्क चेकिंग अभियान डीएम व एसपी के अलावा एसडीओ निवेदिता कुमारी, एसडीपीओ पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मुकेश कुमार, बीडीओ देवेन्द्र कुमार, सीओ संजय कुमार अंबष्ट, टाउन थानेदार राजेश कुमार सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे।

संक्रमण से बेपरवाही रोकने को मजबूरी में जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
अभियान के बाद डीएम ने बताया कि जिलावासियों को पहले से हीं बाहर निकलने पर मास्क का निश्चित रूप से उपयोग करने का आग्रह किया जा रहा था ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके लेकिन अधिकांश लोगों की आदत सुधर नहीं रही थी। ऐसे में प्रशासन को दंडात्मक कार्रवाई के अलावा कोई चार नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आगे भी मास्क की अादत डलवाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। डीएम ने कहा कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण के खतरे के बीच सार्वजनिक स्थलों, सब्जी मंडियों, दुकानों, प्रतिष्ठानों पर बिना मास्क लगाये लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। यह समाज में संक्रमण के खतरे को लगातार बढ़ा रहा है जिसे व्यापक जनहित को देखते हुए कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

प्रखंडों में भी चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
जिला मुख्यालय के अलावा संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व थानेदारों की टीम ने प्रखंड मुख्यालयों व कस्बाई बाजारों में मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लापरवाह बने लोगों से जुर्माना वसूली की। प्रखंड मुख्यालयों में भी अधिकारियों ने कई वाहनों को जब्त कर उनसे जुर्माना की राशि वसूल की। अधिकारियों ने इस दौरान लोगों को मास्क पहनने की आदत डालने को प्रेरित भी किया। मास्क चेकिंग का अभियान प्रखंडों में भी लगातार जारी रहेगा। जो लोग भी चेकिंग में पकड़ाए, उनसे जुर्माना वसूल की जाएगी। हालांकि प्रखंड स्तरीय बाजारों में दुकानों को सील नहीं किया गया।

इन प्रमुख दुकानों व क्लिनिकों को किया गया सील
चेकिंग के दौरान शहर के जिन प्रमुख दुकानों व क्लिनिकों को सील किया गया उसमे उनमें अरवल मोड़ के पास बैजनाथ मेडिको, शिवाजी पथ में विनोद प्रसाद (मीठा दुकान), मेन रोड में परिधान, प्रयाग जी स्टील शाॅप, कारीगरी सेन्टर, अस्पताल रोड में शिवम ज्वेलर्स, सलोनी ज्वेलर्स, अस्पताल मोड़ पर पाटलीपुत्र डिजीटल एक्सरे एण्ड अल्ट्रा साउण्ड, ब्लू फार्मा, डाॅ. मधु सिन्हा व डाॅ. चन्द्रशेखर आजाद के क्लिनिक, मां तारा ड्रग्स स्टोर व वीना इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकानों का नाम शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
246 people fined for negligent infection; 12 shops and two doctors' clinic also sealed


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/246-people-fined-for-negligent-infection-12-shops-and-two-doctors-clinic-also-sealed-127486275.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ