Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नियमित वीसी की नियुक्ति की प्रक्रिया 15 तक हो सकती है पूरी

सब ठीक रहा तो टीएमबीयू में नियमित वीसी की नियुक्ति की प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी हो सकती है। नियमित वीसी के दौर में कई नाम चल रहे हैं, लेकिन टीएमबीयू से दो पूर्व अफसरों का नाम भी आगे है। इनमें एक पूर्व में प्रभारी वीसी रह चुके हैं, जबकि दूसरे एक अन्य विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति रहे थे। इसके अलावा यूपी के 6 शिक्षक भी दौर में बताए जा रहे हैं। साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के शिक्षकों के नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि नामों की छंटनी की प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों ने बताया, इस प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी। अगर दावेदार 15 या 20 हुए तो एक या दो दिन में इंटरव्यू पूरा हो जाएगा। संख्या कम होने पर एक दिन और ज्यादा होने पर दो दिन से ज्यादा समय लग सकता है। हालांकि सूत्रों का कहना है जिन कारणों से नवंबर 2019 में आवेदन देने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया अब तक अटकी थी, वे चीजें हल हो जाएंगी तभी इंटरव्यू होगा। ऐसा न होने पर मामला फिर टल सकता है।

23 जून को एलएनएमयू में हो चुका है वीसी के लिए इंटरव्यू
हालांकि टीएमबीयू के साथ ही राजभवन ने एलएनएमयू में वीसी की नियुक्ति के लिए आवेदन लिया था। टीएमबीयू की तरह ही वहां भी देरी होती रही। 23 जून को वहां इंटरव्यू पूरा हुआ। इसके लिए 18 दावेदार थे। उम्मीद जताई जा रही है कि अब टीएमबीयू में भी नियमित वीसी की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी। नवंबर 2019 में इन दो विश्वविद्यालयों के साथ ही जेपी विश्वविद्यालय छपरा के लिए भी आवेदन लिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/vc-appointment-in-tmbu-can-be-completed-by-15-127472387.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ