Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सीबीएसई 12वीं में बेहतर प्रदर्शन कर छात्राओं ने लूटी वाहवाही

डॉन बॉस्को हाई स्कूल बैसाखी सीवान के 80% छात्रों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की हैं। विद्यालय में अधिकतम अंक प्राप्त करने में इस बार छात्राओं ने बाजी मारी हैं। छात्राओं में स्नेहा कुमारी कॉमर्स ने 82.2%अंक लाकर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। इसके बाद क्रमशः जेनब जाकीर ,सोनम कुमारी ,रूशाली मेराज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वाणिज्य संकाय में 80%से अधिक अंक हासिल की। साइंस में नजिया रहमान और नव्या वर्मा ने 80%अंक हासिल किया। विद्यालय प्रशासन में सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर धन्यवाद देते हुए उन्हें आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

रितिक व सृष्टि को मिले 93.4 प्रतिशत अंक

सीबीएससी 12वीं परिणाम आते ही बिहार पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच खुशी का माहौल बन गया है। इस वर्ष बिहार पब्लिक स्कूल पचौड़ा मठिया के 14 बच्चें ने 90 प्रतिशत से 93.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय समेत पूरे जिले का नाम रौशन किया है। इस परीक्षा में रितिक कुमार गोयल और सृष्टि आनंद 93.4 प्रतिशत, आशुतोष कुमार सिंह 93.2 प्रतिशत, अंकित कुमार गुप्ता 92.8 प्रतिशत, विवेक कुमार 92.4 प्रतिशत, आयशा बसर और आकांशा 92.2 प्रतिशत, तनु प्रिया 92 प्रतिशत ,मोनू कुमार और विकास राहुल 91.2 प्रतिशत, अमर राज और कुमारी अमया 90.6 प्रतिशत, मेघा और सौम्या 90 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता पिता समेत विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के प्राचार्य विनोद प्रसाद सिन्हा ने सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

संघमित्रा ने फिर लहराया परचम

संघमित्रा पब्लिक स्कूल का हर साल की तरह इस साल भी उत्कृष्ट परीक्षाफल रहा। स्कूल में बारहवीं के परीक्षाफल 72 प्रतिशत रहा। साईस मे अमत्र्य सिन्हा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मंे अव्वल रहें। मेरिट छात्रों में निकिता कुमारी 94 प्रतिशत, निशी कुमारी 93 प्रतिशत, कृति गुप्ता 91 प्रतिशत, मंजित 90 प्रतिशत, अनुष्का 88 प्रतिशत, मेघा 88 प्रतिशत, नीतीश कुमार 88 प्रतिशत, मनीष कुमार 88 प्रतिशत, अपूर्वा सिंह 84 प्रतिशत, आशीष साह 82 प्रतिशत, स्वेक्षा सिंह 81 प्रतिशत, आयुष सिंह 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कॉमर्स में सौमिल ने 90 प्रतिशत और आर्या ने 88 प्रतिशत अंक लाया। प्राचार्या नबोनिता घोष ने प्रसन्नता जताई है।

96% अंक प्राप्त कर इशिका चौरसिया बनी टॉपर

12वीं का परीक्षाफल घोषित होते ही छात्र-छात्राएं खुशीं से झुम उठे। शहर के विजयहाता स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रा इशिका चौरसिया ने 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय स्तर पर टॉपर बनी है। दूसरे स्थान पर 93 प्रतिशत अंक के साथ आमतर्य राजा व संभावना शर्मा रहे। जबकि तीसरे स्थान पर 92.4 प्रतिशत अंक के साथ विनय कुमार रहे। प्राचार्य वाणीकांत झा व सचिव सुनील दत्त शुक्ल ने सभी को बधाई दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/female-students-applauded-for-performing-better-in-cbse-12th-127510643.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ