
गुरुवार अहले सुबह ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के यूपी से सटे सीमावर्ती गांव जवहीं के बधार में एक युवक का शव मिला। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना खेत जा रहे एक किसान ने ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष को दी। वहीं युवक का शव मिलने की सूचना दियरांचल के गांव में आग की तरह फैली यूपी व बिहार के लोग शव देखने पहुंचने लगे। वहीं कुछ लोगों ने शव को यूपी के हल्दी थाना क्षेत्र में स्थित जवहीं गांव के मंटू यादव(22) पिता दरोगा यादव के रूप में हुई। बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में परिवार में चीत्कार के साथ कोहराम मच गया।
वहीं घटना स्थल पर ब्रह्मपुर थाना के अलावे नैनीजोर थाना मौके पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस ने बिहार पुलिस ने मृतक के परिजनों से लाख बात करने की कोशिश की परन्तु उनकी चुप्पी के कारण घटना का खुलासा नही सका। वहीं ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मंटू आपराधिक घटनाओं जैसे बिहार में शराब तस्करी के अलावे देर रात बांध से गुजरने वाले लोगों के साथ छिना-झपटी करता था। बिहार में शराब तस्करी के आरोप में जेल जा भी जा चुका है।
खेत में सोने के लिए कह घर से गया था मंटू
यूपी में बलिया जिला के हल्दी थाना के जवहीं गांव के रहने वाले मंटू यादव के पारिवारिक सूत्रों की मानें तो बुधवार को शाम सात-साढ़े सात बजे के बीच घर से यह कह कर गया था कि वह मक्के की खेत की रखवाली करने जा रहा है और वहीं सोएगा भी। परन्तु सुबह में बिहार के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में स्थित जवहीं गांव में बक्सर-कोईलवर तटबंध के किनारे उसका शव मिला। सभी लोग आश्चर्य में थे कि यह कैसे हो गया। जहां मंटू की हत्या के बाद मां ददिया देवी बार-बार बेहोश हो रही है। वहीं पांच बेटों में सबसे छोटा बेटे की हत्या से पिता दरोगा यादव अचेत पड़ा हुआ है।
गांव में नहीं दिखा गम का माहौल ग्रामीणों ने दबी जुबान से कहा; संदिग्ध था चरित्र
यूपी में बलिया जिला के हल्दी थाना के जवहीं गांव के रहने वाले मृतक मंटू यादव के गांव दैनिक भास्कर की टीम पहुंची। वहां का माहौल समान्य था। गांव के जवान बेटे की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या को लेकर कोई दुख या गम का माहौल परिवार वालों को छोड़कर अन्य कहीं नहीं दिखा। जिसके बाद कई ग्रामीणों से बातचीत की गई कुछ ने बोलने से साफ इंकार करते हुए कहा कि पुलिस जांच में सब पता चल जाएगा। वहीं गांव कुछ बुजुर्गों नाम न छापने के शर्त पर बताया कि उसका चरित्र संदिग्ध था। रात में राहगीरों से छिनतई के साथ कई प्रकार के असामाजिक कार्यों में जुड़ा रहता था। उसका उठक- बैठक भी असामाजिक तत्व के लोगों के साथ रहता था।
शराब तस्करी के दबदबा में तो नही हुई हत्या! सूत्रों की मानें तो मंटू यादव यूपी से बिहार में शराब तस्करी करता था। कई शराब तस्करों के साथ इसकी साठगांठ थी। मंटू जेल से आने के बाद पुलिस का डर समाप्त हो चुका था। वह अपना दायरा बिहार में बढ़ाना चाहता था। जिसके कारण कई शराब तस्करों के साथ उसकी अदावत चल रही थी। बुधवार की रात भी इलाके में कुछ शराब तस्कर इलाके में दिखाई दिए है। हत्या भी यूपी के शराब ठेके से महज कुछ मीटर की दूरी पर हुई है। जिससे साफ लगता है कि हत्या शराब में तस्करी को दायरा बढ़ाने को लेकर हुई है। पुलिस भी इसे प्रथम दृष्टयता यही मानकर चल रही है।
हत्या के कारणों की हो रही जांच
यूपी में बलिया जिला के हल्दी थाना के जवहीं गांव के रहने वाले मृतक मंटू यादव का शव ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवहीं गांव के इलाके में मिला है। परिजन घटना को लेकर कुछ भी नहीं बता रहे है। युवक को सीने में दाहिने साइड गोलीमारी गई है। मंटू पहले शराब तस्करी के आरोप में ब्रह्मपुर थाना कांड संख्या में जेल जा चुका है। पुलिस परिजनों के बयान का इंतजार कर रही है। वहीं हत्या के कारणों के बारे में पता लगाने जुट चुकी है। -केके सिंह, डुमरांव एसडीपीओ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/dumranv/news/ups-youth-shot-dead-in-bihar-to-guard-maize-dead-body-found-in-farm-127448094.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com