Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शहीद जवानों की शहादत नहीं जाएगी बेकार: पूर्व सैनिक संघ

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की बैठक जेपी स्मारक के समीप की गई। सर्वप्रथम बैठक में लद्दाख इलाके में चाइना और इंडिया के बॉर्डर पर शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। संघ के अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर राणा प्रताप सिंह ने कहा कि शहीदों की शहादत किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं जाएगी। जो चीन 1962 के बाद हमेशा भारत के सीमा क्षेत्र में घुसकर घुसपैठ करता रहता है। यह बहुत ही निंदनीय बात है इस पर हमारी सरकार को एक ठोस कदम उठानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिसंबर 1994 से लेकर मई 1997 तक मैं लद्दाख स्काउट में ही मेरा पोस्टिंग था और हर बार डीबीओ और ट्रैक जंक्शन में रहा करता था। अंत में सभी पूर्व सैनिक व विरांगनाओं ने संकल्प लिया कि यदि पूर्व सैनिक की भी जरूरत होगी तो हम लोग अपना योगदान देने के लिए तैयार है। कोरोनावायरस के कारण बैठक में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया था। जो आए उन्हंे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया। मौके पर पूर्व सैनिक व वीरांगनाए मौजूद थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Martyrdom of martyred soldiers will not go waste: Ex-servicemen's union


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/martyrdom-of-martyred-soldiers-will-not-go-waste-ex-servicemens-union-127421620.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ