Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तरारी में नल-जल याेजना का निरीक्षण और समीक्षा

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल और हर गली नाली पक्कीरण योजना के प्रगति की समीक्षा जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी नलिमा सिन्हा ने किया। इस दाैरान कार्यों को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया। पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अब तक 66 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हो सका है। इस क्रम में डीपीआरओ ने जेठवार पंचायत अंतर्गत कार्यो की भौतिक सत्यापन भी किया।

कहा कि 15 जून तक कार्य पूरा कर लेना था। कार्यो में शिथिलता बरतने का कार्रवाई होगी। जिसपर बीपीआरओ संदीप कुमार ने जल्द पूरा करा लेने का आश्वासन दिया। बीडीओ अभिषेक चंदन ने कहा कि देव पंचायत के वार्ड नम्बर दस में वार्ड सदस्या का खाता नहीं खुलने से कार्य शुरू नही हुआ है। चकिया पंचायत के वार्ड नम्बर दस के संवेदक द्वारा राशी लेकर चंपत हो जाने से कार्य लटक गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inspection and review of tap water scheme in Tarari


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/tarari/news/inspection-and-review-of-tap-water-scheme-in-tarari-127421616.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ