हिसाब लेना है(हिंदी गजल)
----------------------------------------
आ गया मौसम चुनाव का।
हिसाब लेना है मिले घाव का।१।
खोजते कारण विखराव का।२।
हम जो दूर रहे एक दूजे से-
कदर ना कर सके स्वभाव का।३।
आपसी विद्वेष ले डूबा सबको-
जैसे बडा छेद कोई नाव का।४।
कैसे होगा परिवर्तन का नर्तन-
ओ जमाना लद गया ताव का।५।
अब हमसे गलतियां नहीं होगी-
जबाब खोज लिया घेराव का।६।
अगर पसंद नहीं है"मिश्रअणु"-
विकल्प तलाशो इस बहाव का।७।
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र "अणु"
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com