तुम अपना ख्याल रखो(हिंदी गजल)
----------------------------------------
तुम अपना खयाल रखो।
मुझे भले बदहाल रखो।१।
सबको लुटते रहो शौक से-
देखकर हीं लुढक पडे लोग-
ऐसे खुद को सम्हाल रखो।३।
कोई बच न पाये किसी तरह-
सब पर नजर डाल रखो।४।
कहीं कोई कुछ बोल न सके-
कुछ-कुछ नुक्स निकाल रखो।५।
हम भी कुछ चीज हैं जमाने में-
ऐसी मनसूबा को पाल रखो।६।
ये "मिश्रअणु" जायेगा कहां-
उसे उलझाकर पैमाल रखो।७।
---:भारतका एक ब्राह्मण.
©संजय कुमार मिश्र "अणु"
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com