
बिहार कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार बदल दिया है। तारिक अनवर की जगह अब समीर सिंह कांग्रेस की तरफ से एमएलसी प्रत्याशी होंगे। तकनीकी वजह से तारिक अनवर का नाम पार्टी ने वापस लिया है। तारिक अनवर का नाम और पता दिल्ली का होने के कारण उनका नामांकन नहीं कराया गया।
विधान परिषद के उम्मीदवारी के लिए बिहार के वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है। पार्टी ने वक्त रहते तारिक की बजाय समीर सिंह को प्रत्याशी बना दिया। ऐसा नहीं होता तो तारिक अनवर की उम्मीदवारी रद्द हो जाती। 25 जून यानि आज ही नामांकन का आखिरी दिन है। समीर सिंह वर्तमान में बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
नाम वापस लेने पर तारिक अनवर ने कहा कि पहले मेरे नाम की कोई चर्चा नहीं थी। पार्टी आलाकमान ने मुझे उम्मीदवार बनाया। इसके बाद यह पता चला कि प्रत्याशी बनने के लिए बिहार के वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है। मैं कई बार लोकसभा और राज्यसभा का सदस्य रहा हूं और मेरा दिल्ली के वोटर लिस्ट में नाम है।
6 जुलाई को होना है चुनाव
बिहार विधान परिषद के 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को चुनाव होना है। इसमें तीन सीटें जदयू, तीन राजद, दो भाजपा और एक कांग्रेस के खाते में जानी तय है। विधान परिषद में अभी 29 सीटें खाली है। इसमें 12 मनोनयन कोटा, 9 विधानसभा, चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के हैं। वर्तमान में जदयू के 20, भाजपा के 16, राजद के तीन, लोजपा और हम के एक-एक, कांग्रेस के दो और निर्दलीय दो विधान परिषद सदस्य हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-mlc-election-2020-congress-candidate-updates-sameer-singh-to-replace-tariq-anwar-127445643.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com