Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

डायवर्सन में कटाव जारी रहने के कारण दो लाख की आबादी के समक्ष आवागमन की समस्या बरकरार

बागमती नदी के जलस्तर में रविवार को करीब एक फीट की गिरावट देखी गई। इसके बावजूद बसघट्टा में ध्वस्त हुए डायवर्सन की मरम्मत नहीं किए जाने से प्रखंड की उत्तरी जजुआर, पहसौल, तेहवारा, बंधपुरा, खंगुराडीह, चंगेल, कटाई, लखनपुर समेत 14 पंचायत एवं आरौई व आसपास की करीब दो लाख की आबादी के समक्ष आवागमन की समस्या अब भी बरकरार है। डीएम के आदेश के बावजूद डायवर्सन की मरम्मत नहीं की गई। नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि के साथ ही सड़क ध्वस्त होने से आमजनों के बीच प्रशासन के खिलाफ सख्त नाराजगी है।

मुखिया भोगेन्द्र सहनी ने आरोप लगाया कि डायवर्सन मरम्मत के नाम पर हर साल लाखों रुपए की बंदरबाट होती है। इधर, कटरा सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि इसके लिए आलाधिकारियों को पत्र देकर अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने जल्द ही इसकी मरम्मत कराए जाने की बात कही है।
उधर, बागमती के जलस्तर में कमी आने से औराई के मधुबन एवं अतरार घाट पर चचरी होकर लोगों आना-जाना जारी हुआ। वहीं, बेनीपुर के निकट उप धारा को बांधने की महत्वाकांक्षी परियोजना फिर विफल होती दिखाई दे रही है। हालांकि, बंबू पिलर बना कर धारा को मोड़ने का काम जारी रहा। उधर, लखनदेई नदी पर बांध के निर्माण नहीं होने को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के अखिलेश यादव ने इस सप्ताह में अनशन की चेतावनी दी है।
इधर, गंडक नदी में अभी जलस्तर सामान्य, बाढ़ पूर्व तैयारी जारी
प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंडक नदी में अभी पानी का जलस्तर न्यूनतम से भी कम है। दो साल पहले गंडक नदी में बाढ़ आई थी।जिससे माधोपुर हजारी, बंगरा निजामत, पहाड़पुर मनोरथ, रूप छपरा, हुस्सेपुर, हुस्सेपुर रत्ती पंचायत एवं वासुदेवपुर सराय का देवसर गांव प्रभावित हुआ था। पिछले साल भी इस नदी में जलस्तर बढ़ा था लेकिन बाढ़ नहीं आई थी। इस बार सतर्कता बरतते हुए बाढ़ पूर्व तैयारी के क्रम में जल संसाधन विभाग के अभियंता एवं साहेबगंज सीओ तिरहुत तटबंध का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं।

पानी का दबाव ज्यादा बढ़ने पर फतेहाबाद में बांध को खतरा
प्रखंड के दियारा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गंडक नदी के जलस्तर में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। फिलहाल नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से कोई खतरा नहीं है। लेकिन, ग्रामीण राजा अंसारी, मो. ताहिर अख्तर हुसैन के अनुसार, जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने पर फतेहाबाद पंचायत में फतेहाबाद से मदन छपरा के बीच जर्जर बांध कभी भी टूट सकता है। इससे फतेहाबाद के 150 घरों में बाढ़ का पानी घुस जाएगा। इसको लेकर डीएम से जर्जर बांध की मरम्मत की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
औराई में बागमती की मुख्य धारा और उपधारा के निकट कॉपर बांध पर चल रहा बंबू पायलिंग कार्य।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/due-to-continuing-erosion-in-diversion-the-problem-of-traffic-in-front-of-two-lakh-population-continues-127410934.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ