जिले के प्रखंडाें में बने 37 प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटराें में रह रहे 21 हजार से प्रवासियाें ने 14 दिनाें का क्वारेंटाइन पूरा कर लिया है। क्वारेंटाइन सेंटर साेमवार शाम खाली हाे जाएगा। सब घर चले जाएंगे। अब केवल 285 लाेग ही क्वारेंटाइन सेंटर में बचे हैं। घर लौटने वालों को 7 दिनों तक हाेम क्वारेंटाइन में रहना होगा। प्रशासन उन पर नजर रखेगा। अगर वे काेराेना से संक्रमित हुए तो उनसे संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा। हालांकि एडीएम राजेश झा राजा ने बताया, हर स्तर पर प्रयास चल रहा है। पल्स पाेलियाे की तर्ज पर स्क्रीनिंग हो रही है। इसके साथ ही लाेग अब खुद भी जांच के लिए सैंपलिंग कराने आगे आरहे हैं। बता दें कि मई के अंतिम सप्ताह से जिले में बाहर फंसे प्रवासी के लाैटने का सिलसिला शुरू हुआऔर इसके साथ ही मरीज बढ़ने लगे। करीब 21 हजार लाेग बाहर से आए। उनकी स्क्रीनिंग सह निबंधन को प्रखंडाें में केंद्र खुले। हर प्रखंड व पंचायत के बाद गांव स्तर पर भी क्वारेंटाइन सेंटर खाेले गए। फिर 15 जून तक सभी सेंटराें काे बंद करने का निर्णय लिया गया औरअब सेंटर खाली हाे गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/today-37-block-quarantine-centers-to-be-built-in-the-district-will-be-vacant-127410945.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com